दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र की अवैध-निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- निगम का तोड़-फोड़ एवं सीलिंग अभियान,बिल्ड़रों को चेतावनी
निगम के दक्षिणी क्षेत्र में 473 अवैध संपत्तियों के विरुद्ध तोड़- फोड़ एवं 157 के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गई
इस कार्रवाई से निगम का बेईमान बिल्डरों को सख्त संदेश
दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र ने दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ बड़े स्तर पर तोड़- फोड़ और सीलिंग अभियान चला रहा है। इस वर्ष 01 जनवरी 2022 से लेकर 18 अगस्त 2022 तक 473 अनधिकृत निर्माण ध्वस्त किए गए तथा 157 के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गई। दक्षिणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैदुलाजाब ,खिडकी एक्सटेंशन, पंचशील विहार, छतरपुर,फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव,सावित्री नगर,किशनगढ़,खानपुर,गौतम नगर और महरौली इत्यादि स्थानों पर अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण सीलिंग की कार्रवाई की गयी।
निगम के दक्षिणी क्षेत्र के भवन निर्माण विभाग का फील्ड स्टाफ अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए विशेष रूप से प्रतिबद्ध है। विभाग द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से निगरानी की जा रही थी एवं बेईमान बिल्डरों द्वारा किए जा रहे अनधिकृत निर्माण को चिन्हित किया गया था। इन बेईमान बिल्डरों ने विभिन्न कानूनों का उल्लंघन कर एवं जनता को कम दामों पर अधिक अच्छादित क्षेत्रफल वाले फ्लैटों का लालच दिया। बेईमान बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण गतिविधियों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई है। तोड़- फोड़ की कार्रवाई के पश्चात इन भवनों को दोबारा इस्तेमाल या निर्माण के लायक नहीं छोड़ा गया है। कुछ अवसर पर निगम के दस्ते को इन अनधिकृत भवनों के मालिकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिन्होंने तोड़-फोड़ की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की, किंतु ध्वस्तीकरण दस्ते ने इन सभी बाधाओं की परवाह न करते हुए सफलता से इस कार्रवाई को पूरा किया।
दिल्ली नगर निगम आने वाले समय में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में तेजी लायेगा। अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध दिल्ली नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई ने अनधिकृत निर्माण में लिप्त बेईमान बिल्डरों को एक कड़ा संदेश भेजा है कि वो सरकार के नियमो एवं प्रोटोकॉल का सम्मान करें एवं निगम द्वारा बनाए गए कानूनों का पालन करें।
न्यू उस्मानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ MCD ने चलाया सघन अभियान
दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तर क्षेत्र में वार्ड संख्या 42 ई, न्यू उस्मानपुर में आज दिल्ली नगर निगम की सामान्य शाखा द्वारा मेन्टनेंस डिवीजन (एम-IV), स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया है। दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाये गए इस विशेष अतिक्रमण हटाने के अभियान में गौतमपुरी, आर ब्लॉक पानी टंकी से इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मेन रोड तक के क्षेत्र में करीब 100-150 स्थायी संरचनाओं (ठिया ) को हटाया गया साथ ही 2 बग्गी सहित 30 आइटम को ज़ब्त किया गया। इसके साथ ही कॉलेज के साथ लगी लगभग 1 किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया। दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने टीम बनाकर फुटपाथ व बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त, अमित कुमार शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण को लेकर जीरो टालरेंस की नीति अपना रहा है और इसके लिए निगम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई का लक्ष्य आम लोगों को अतिक्रमण मुक्त सड़कें व चलने योग्य फुटपाथ उपलब्ध कराना है।