अमिताभ बच्चन को पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने ऐसे किया बर्थडे विश
अमिताभ बच्चन आज 75 वर्ष के हो गए हैं.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिग बी को जनमदिवस की शुभकामनाएं दी है। पीएम ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अमिताभ को बर्थडे विश किया है। भारत को उनकी सिनेमाई प्रतिभा और कई सामाजिक कार्यों में योगदान पर गर्व है। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’ ( Narendra ModiVerified account @narendramodi “Happy birthday @SrBachchan! India is proud of his cinematic brilliance & support to many social causes. I pray for his long & healthy life.”)
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में शुभकामना संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, ‘‘आला सिने हस्ती तथा समाज व राष्ट्र निर्माण के अभियानों के प्रबल पक्षधर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं- राष्ट्रपति कोविंद।’’
अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे हुआ था. अमिताभ बच्चन इंजीनियर बनना चाहते थे और एयरफोर्स में जाना उनका ख्वाब था.लेकिन उनकी किसमत में तो हिन्दी सिनेमा का महानायक बनना लिखा था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन महान कवि थे। अमिताभ बच्चन को उनकी भारी-भरकम आवाज और विशिष्ट संवाद शैली के लिए पहचाना जाता है, लेकिन ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया था. बॉलीवुड में स्क्रीन पर एंग्री यंगमैन के रुप में उनको जाना जाता है। अमिताभ से से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ‘जंजीर’ के रूप में पहली हिट मिलने से पहले 12 असफल फिल्मों का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन वे पिछले साढ़े चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और आज उनका बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक पर सिक्का चलता है.