स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहिणी के स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व शहीदों को दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहिणी से० 22 पॉकेट 17 दिल्ली के M C उत्कृष्ट को-एजुकेशन स्कूल में ध्वजारोहन और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ..जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के सभी स्कूलों में देश के स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूतों,आज़ाद हिंद फौज के जवानों और भारतीय सेना के जाँबाजो के बलिदानों को याद करते हुए उनके परिजनों का मान सम्मान करने कि दिशा में एक पहल की गई
इसी कड़ी में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार दहिया जी के आमंत्रण पर श्री कृष्ण नम्बरदार जी जिनके पिताजी सूबेदार दलेल सिंह जी (1968 में मिजोरम) में शहीद हुए थे और श्री धर्मवीर सहवाग जी जिनके पिताजी भगवान सिंह जी (आज़ाद हिंद सेनानी) थे ये दोनो बककरवाला गांव से और श्री छत्रसाल जी जिनके दादाजी भरत सिंह जी (स्वतंत्रता सेनानी) थे ये उजवा गांव से और श्री बिजेंद्र कोटला जी समाजसेवी,श्री सत्यवान सहरावतजी समाजसेवी व जैविक खेती को प्रोत्साहित करने वाले किसान व श्री संजीव लाकड़ा जी समाजसेवी और श्रीमती रीतू जी मुकेश जी निगम पार्षद पुठ कलां वार्ड की गरिमामयी उपस्थिति रही . जिसमें स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं और बच्चों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया हम सभी ऐसे भव्य मान सम्मान के लिए स्कूल प्रबंधन का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद प्रकट करते हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने की आपसे अपेक्षा रखते हैं।