AAP दफ्तर पर BJP का प्रदर्शन, सचदेवा का दावा दिल्ली की  सातों सीटों पर खिलेगा कमल

बीजेपी ने आज आम आदमी पार्टी के कार्यलय पर  आतंकी संगठन SFJ से फंडिंग लेने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया । बतादें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से कथित पॉलिटिकल फंडिंग लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की मांग की है. आरोप यह लगा है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को SFJ से लगभग 133 करोड़ रुपए साल 2014 से 2022 के बीच मिले

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सभी सातों सीटों पर भाजपा का कमल खिलाने जा रहा है लेकिन  बावजूद इसके हम सड़कों पर है क्योंकि मामला काफी गंभीर है। जो नेता टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ देते है, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से पैसा लेते हैं वह देशद्रोही हैं । सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह छोटा काम नहीं किया है बल्कि देश के दुश्मनों के साथ हाथ मिलाने का काम किया है। 134 करोड़ रुपए का चंदा ऐसी आतंकी संगठन से लेना जिस पर बैन लगा हुआ है।  राजनीति में मतभेद जरूर हो सकते हैंलेकिन देश के खिलाफ साजिश करने वालों के  साथ समझौता नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *