दिल्ली के चाणक्यपुरी में खुला रेल कोच  रेस्टोरेंट,अब रेल कोच में लीजिए बिना सफर किए  फाइव स्टार की फिलिंग

त्योहारी सीजन में यदि नहीं कर पाए ट्रेन का सफर तो न हों मायूस, बिना सफर ट्रेन में खाने का फील कराएगा यह रेल कोच रेस्टोरेंट

अरुण  फूड सर्विसेज  प्राइवेट लिमिटेड ने त्योहारी सीजन के अवसर पर आज चाणक्यपुरी में रेल कोच रेस्टोरेंट का शानदार शुभारंभ किया l रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन अरुण ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश राणा द्वारा किया गया l इस अवसर पर अरुण फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सचिन राणा, अरुण फूड सर्विसेज के जीएम ऑपरेशन नितिन लोचब, ऑपरेशन मैनेजर परवेश वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l

अरुण फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सचिन राणा ने कहा कि रेस्टोरेंट सप्ताह के सातों दिन सुबह ग्यारह बजे से रात के ग्यारह बजे तक खुला रहेगा। इसके अंदर चालीस लोगों के बैठने की व्यवस्था है और बाहर में तक़रीबन 15 लोगों के बैठने का इंतज़ाम है।

अरुण फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के  महानिदेशक(परिचालन) श्री नितिन लोचब ने कहा, “हमने रेल कोच को एक रेस्तरां के रूप में डिजाइन किया है। यह पहल युवाओं और परिवारों को आकर्षित करेगी। बाहरी और आंतरिक भाग एक ट्रेन जैसा दिखता है, जो ग्राहकों को एक यथार्थवादी अनुभव देता है।” उन्होंने कहा, अरून फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अपने ब्रांड DALGONA, KAPAASA, RAANOS को वाराणसी, विजाग, उदयपुर, पटना, वडोदरा, प्रयागराज, त्रिची, भुवनेश्वर आदि जैसे विभिन्न हवाई अड्डों पर संचालित कर रहा है। DALGONA, KAPAASA, RAANOS की शानदार सफलता के बाद ब्रांड के रूप में हवाई अड्डों पर, हमने अन्य स्थानों पर भी अपना कारोबार बढ़ाने का फैसला किया है। नितिन लोचब ने कहा, कंपनी दिवाली और त्योहारी सीजन के अवसर पर 20% की विशेष छूट दे रही है।

इस रेस्टोरेंट के परिचालन प्रबंधक श्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि कपासा नाम से शुरू किए गए इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले विभिन्न तरह के वेज एवं नॉन वेज व्यंजन के साथ रेल म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे l

नितिन लोचब ने बताया कि ग्रांड ओपनिंग पर हमने सभी तरह के फूडस पर 20% का विशेष छूट रखा है l  यहां पर इण्डियन फूड, इटालियन फूड, पेस्ट्रीज एंड आइसक्रीम की वृहद रेंज उपलब्ध है l यहां पर किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी एवं एनिवर्सरी के लिए स्पेशल ऑफर भी मिलेगा l  नितिन लोचब का कहना है कि हमारा मिशन रेलवे कोच में सफर के नायाब अनुभव के साथ लोगों को स्वादिष्ट खाना सर्व करना है, जो उन्हें पसंद आए एवं यहां से वह एक यादगार अनुभव अपने साथ ले कर जाएं l लोग अकेले , अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ  यहां  आएं और खाने के बाद इसके बाहर सेल्फी लेकर इस पल को यादगार  बनाएं।

यहां ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की तरह खाने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। साथ ही यहां आकर लोगों को एक अलग माहौल में खाने का एक्सपीरिएंस होगा। इसे रेलवे कोच रेस्टोरेंट को इस तरह से तैयार किया गया है कि आपको पुराने समय की याद आ जाएगी। यहां शानदार डेकॉरेशन के बीच आप बेहतरीन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं।

यहां के मेन्यू को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। यहां आपको खाने में नान के साथ कढ़ाई पनीर,चिनक के साथ क्रीमी टमाटार का स्वाद आपको खूब पसंद आएगा। यहां के इंटरनेशनल सेफ द्वारा इन व्यंजनों को बहुत ही अलग तरह से तैयार किया जाता है। यहां सेफ टीम आपको एक से बढ़कर एक शानदार आइटम सर्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *