कुतुब मीनार की दलित महिला कर्मचारी से अभद्रता, धमकी और गाली-गलौज
विश्व धरोहर कुतुब मीनार स्मारक को गोद लेने वाली कंपनी ईजी माय ट्रिप में उद्यान कार्य करने वाली दलित महिला विमलेश को जब उसने अपना वेतन मांगा, तो कुतुब मीनार उद्यान की देखरेख करने वाले अरुण चौधरी ने फोन पर अभद्र भाषा में गालियाँ दीं और उसे कुतुब मीनार आकर जान से मारने की धमकी दी।

विमलेश पिछले 25 वर्षों से कुतुब मीनार में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्य कर रही हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, *
इतनी गंदी भाषा मैंने कभी नहीं सुनी, दो दिन से ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही हूं।”
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद **भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. दीपेंद्र चाहर** ने बताया कि विमलेश ने उन्हें फोन कर रोते हुए पूरी घटना बताई। डॉ. चाहर ने कहा कि वह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के महानिदेशक और ईजी माय ट्रिप कंपनी के उच्च अधिकारियों से अरुण चौधरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।
साथ ही, इस मामले में महिला आयोग, श्रम मंत्रालय, मानव अधिकार आयोग, दलित आयोग और दिल्ली पुलिस में भी लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। भारतीय मजदूर संघ इस घटना को लेकर गंभीर कदम उठाएगा।