गगन विहार में एविएशन कर्मचारी समिति का चुनाव 25 मई को, प्रमुख उम्मीदवारों की सूची जारी
नई दिल्ली। एविएशन कर्मचारी सहकारी आवास निर्माण समिति लिमिटेड, गगन विहार का चुनाव रविवार, 25 मई 2025 को संपन्न होगा। मतदान गगन विहार कम्युनिटी सेंटर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा, जिसके बाद तुरंत मतगणना शुरू की जाएगी।

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए श्री अतुल शर्मा मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती संगीता एवं श्री सुनील कुमार शर्मा के बीच मुकाबला है।
प्रबंध समिति के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, उनमें श्री हरचरण सिंह, श्री राकेश गुप्ता, श्री एस.एन. सिंगल, श्री एस.एस. धर्मा, श्रीमती सुशीला गोयल और श्री बलदेव राज कटारिया शामिल हैं।
इस बीच, दो सदस्य— जिनमें श्री नीरज भारद्वाज भी शामिल हैं — निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
इस चुनावी प्रक्रिया में श्री अतुल शर्मा अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं समन्वय की जिम्मेदारी श्री एच. आर. मल्होत्रा एवं डॉ. मुकुल अवस्थी निभा रहे हैं।
समिति के सदस्यों और मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।