मध्यप्रदेश में वोट मांगने पहुंचे नेता जी का गले में जूतों की माला पहनाकर किया स्वागत

नेता बनना आसान नहीं है साहब..यह पब्लिक है कुछ भी कर सकती है…नेता बनने के लिए बडा कलेजा चाहिए..हाल ही में नेताओं पर जूता फेंकने का प्रचलन काफी बढ़ा है लेकिन मध्य प्रदेश में में चल रहे निकाय चुनाव में बीजेपी के एक उम्मीदवार पर किसी ने जूता तो नहीं फैंका बल्कि उसके गले में उस समय जूते की माला डाल दी जब वह डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे था। बता दें कि उम्मीदवार दिननेश शर्मा बीजेपी के प्रत्याशी हैं और वह अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी दौरान पहले से माला लेकर तैयार एक बुजुर्ग ने उनके गले में जूतों की माला डाल दी।
सबसे बड़ी बात यह रही कि माला डालने पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ बल्कि प्रत्याशी दिनेश शर्मा आराम से गले में माला पहनकर हाथ जोड़कर निकल गए। हालांकि कुछ ही देर में उनके एक समर्थक ने उनके गले से यह माला निकाली। माला डालने वाला शख्स काफी गुस्से में नजर आया, साथ ही ऊंगली दिखाकर कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए। जब यह सब हुआ तो किसी ने इस पूरे मामला का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझसे जो भी किसी को नाराजगी है हम मिलकर साथ बैठकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उनके बच्चे की तरह हूं।
जनता कई बार नेताओं और अधिकारियों के अपने काम के लिए चक्कर काट काट कर परेशान हो जाती है…ऐसे में परेशान जनता किस हद तक जा सकती है..इसका अंदाज़ा इस घटना से लगाया जा सकता है। माला पहनाने वाला शख्स काफी दिन से वार्ड में पानी की समस्या को लेकर परेशान था। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई भाजपा द्वारा नहीं की गई। शख्स का कहना है कि पूरा वार्ड पानी की समस्या से परेशान है। जिसका गुस्सा उसने दिनेश शर्मा पर निकाल दिया और जमकर सुनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *