हरियाणा में बदलाव के लिए भुपेन्द्र हुड्डा निकालेंगे रथ यात्रा

नई दिल्ली (न्यूज़ नॉलेज मास्टर) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र हुड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली पर अपने आवास पर हरियाणा के व्यापारियों की बुलाई गई एक सभा में हुड्डा ने जहां जीएसटी के मुद्दे मोदी सरकार को कोसा तो वहीं मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर सरकार को कानून-व्यवस्थ के मुद्दे पर कटघरे में खडे करते दिखाई दिए। हुड्डा ने कहा कि इस सरकार से लोगों को बहुत आशाएं थी लेकिन धीरे धीरे लोगों की आशा निराशा में तब्दील हो गई है.

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और डर के साये मे जीने को मजबूर है.. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने सूबे में इस्पैक्टर राज को बढ़ावा दिया गया है।
हुड्डा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वार की गई नोटबंदी और फिर जीएसटी की मार ने व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी है..जीएसटी की वजह से व्यापार करना मुश्किल हो गया है..उन्होंने कहा कि जीएसटी के मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि विकास की दर दो प्रतिशत गिरेगी..हुड्डा ने कहा कि मनमोहन सिंह जी कही बात सही साबित हुई है.. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारी होते हैं लेकिन यह सरकार व्यापारियों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसा चोरों के साथ किया जाता है।
राम-रहीम के मामले मे जिस तरह से सेना को बुलाना पड़ा उससे साबित होता है कि इस सरकार की नीयत साफ नही है..इस मामले की जांच के लिए सरकार ने प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई और जब तक कमेटी की रिपोर्ट नही आ गई यह सरकार दावा करती रही कि जब मामले पर रिपोर्ट आ जायेगी दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और जब प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट आई तो उसमें साफ तौर पर इस मुद्दे पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है…यह सरकार वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है,लोगों को लोगों से लड़ाना चाहती है।
हुड्डा निकालेंगे पूरे हरियाणा में रथ यात्रा
इस रथ यात्रा का मकसद बदलाव खुशहाली और भाईचारा बढ़ाना है…आज रेप और हत्या जैसे मामलो के लिए हरियाण जाना जा रहा है कहां यह प्रदेश खेलों में नं एक बनना चाहिए था.प्रदेश स्वास्थ्य में पिछड़ गया,प्रति-व्यक्ति आय में पिछड़ गया है..इस समय प्रदेश क्राईम में नं 1 हो गया है..इसलिए अब बदलाव ज़रुरी है अगर हमें जनता ने दुबारा मौका दिया तो लोगों को सुरक्षा देंगे और इस्पैंक्टर राज से व्यापारियों को मुक्ति देंगे