देश में लोकत्रंत खत्म करने के लिए हर कदम उठा रही है भाजपा-मल्लिकार्जुन खड़गे
न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार के चलते संसद में लगातार गतिरोध बरकरार है…सरकार और विपक्ष के बीच संसद में लगातार चल रहे गतिरोध को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर ठीकरा फोडते नज़र आ रहे हैं है। मंगलवार को लोकसभा में सत्ता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, वो डेमोक्रेसी को खत्म करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, वो कदम उठा रहे हैं और दूसरों को पाठ पढ़ा रहे हैं कि कांग्रेस बहस नहीं चाहती है।
बता दे कि कि खड़गे की यह प्रतिक्रिया अनंत कुमार के उस बयान के बाद आई हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। वे बाहर लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन संसद में इसका पालन नहीं करते हैं। गौरतलब है कि हालही में लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकपाल नियुक्ति पर चयन समिति की बैठक में ‘विशेष अतिथि’ के रूप में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर खड़गे ने कहा था कि उन्हें विशेष आमंत्रण भेजना लोकपाल की चयन प्रक्रिया में विपक्ष की स्वतंत्र आवाज को अनसुना करने के लिए उठाया गया कदम है। यह लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 की मूलभावना की पूरी तरह अवहेलना करता है।