AAP सरकार ने दिल्ली में किया भ्र्ष्टाचार,भाजपा ने MCD का किया कायाकल्प : आदेश गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वो अपने दो काम गिनवा दें, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार ना किया हो। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सीमित संसाधनों के साथ भाजपा ने नगर निगम में इतने काम किए हैं कि जहां भी भाजपा प्रत्याशी और नेता वोट मांगने जा रहे हैं, वहां उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। इस पत्रकार वार्ता में दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यासिर जिलानी और अजय सेहरावत भी मौजूद थे।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पांच सालों में दिल्ली नगर निगम का काया पलट कर दिया है। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने इन निगम चुनावों में झूठ की सारी हदें पार कर दी है, यहीं वजह है कि जनता उनके नेताओं को सभा तक नहीं करने दे रही। कई जगहों पर आप के बड़े बड़े नेताओं को सभा छोड़कर भागना तक पड़ा है। गली गली शराब की दुकानें खुलवाने वाले मनीष सिसोदिया को कल ही भारी विरोध के चलते एक सभा से भागना पड़ा।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में हमने मकान की ऊंचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 17.5 मीटर कर दी है, ताकि लोगों बेहतर तरीके से अपने घर का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में घर घर से कूड़ा उठता है और फिर ये कूड़ा लैंडफिल साइट पर जाता है, जहां हमने 4 वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए हुए हैं। वहां हम इस कूड़े से 100 मेगावाट बिजली बनाते हैं। हमने दिल्ली को कूड़ादान मुक्त अभियान भी चलाया और दिल्ली को ढलाव से मुक्त किया। उसकी जगह मॉर्डन कॉम्पेक्टर लगाए हैं। जिनसे कूड़ा बेहतर ढंग से उठाया जा रहा है। हमने इस कूड़े से ऐसे पार्क बनाए हैं, जिनको देखने दूसरे राज्यों से और विदेशों से भी लोग आ रहे हैं। हम कुछ और जगह वेस्ट टू वंडर पार्क बनाएंगे।
श्री आदेश गुप्ता ने बताया कि हमने दिल्ली में पार्कों का भी कायाकल्प कर दिया है, दिल्ली में छह हज़ार पार्कों में ओपन जिम लगा दिए हैं, इन पार्कों में हरियाली भी बढ़ाई है, जॉगिंग के लिए ट्रैक भी बनाए हैं। जहां बच्चे, बूढ़े और जवान सभी अपनी सेहत को बेहतर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जन्म-मृत्यु और अन्य ट्रेड लाइसेंस ये सभी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी हैं। हम ही लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान देते हैं।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि हमने पूरी दिल्ली में ओपन रेस्त्रां का कॉन्सेप्ट शुरु किया है, ताकि लोग अपने घर की छतों और दुकानों के बाहर ओपन रेस्त्रां खोल सकें।
जहां आम आदमी पार्टी कोरोना में 400 करोड़ रुपये विज्ञापन में खर्च किए, लेकिन एक भी बेड नहीं बनाया, वहीं हमने दिल्ली में 32सौ बेड चलाये हैं, पूरी दिल्ली में निगम ने 133 से ज्य़ादा प्रसूति एवं महिला स्वास्थ केंद्र और 123 डिस्पेंसरियां चलाई हैं।