AAP विधायक ने कर दी दिल्ली BJP के इस मुस्लिम प्रवक्ता पर विवादित टिप्पणी। मुस्लिम धर्म की भावनाओं को आहत करने का बन सकता है मामला !
देश की राजधानी दिल्ली का सियासी पारा उफान पर है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज AAP और विपक्ष में बैठी BJP में आरोप प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है । सड़क से लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों का टकराव जग जाहिर है। आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की दिल्ली बीजेपी के मुस्लिम प्रवक्ता यासिर जिलानी पर की गई टिप्पणी विवाद खड़ा कर सकती है। बाल्यान ने एक ट्वीट किया है जिससे मुस्लिम धर्म की भावनाएं आहत हो सकती हैं ।
शराब घोटाले को लेकर BJP दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने एक ट्वीट किया –
यासिर जिलानी ने लिखा कि “गली गली में शोर है मनीष सिसोदिया चोर है”
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए AAP विधायक ने लिखा –
जिलानी हिंदुओं की ताकत का अंदाजा नहीं आपको, यह सब हरकत पाकिस्तान जा कर करो। हिम्मत कैसे हुई महाराणा प्रताप के वंशज सिसोदिया जी के साथ अभद्रता करने की । क्या लगता है कि हिंदुओं का खून सूख गया है। यह घुसपैठी हिंदू समाज में बंटवारा करना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर नरेश बालियान के इस ट्वीट से वह ट्रोल भी हुए। लोगो ने जमकर नरेश बाल्यान की ट्वीट पर खिंचाई शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ता देख यासिर जिलानी पर किये इस ट्वीट को नरेश बाल्यान ने बाद में डिलीट कर दिया।
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता यासिर जिलानी का कहना है कि
यह आम आदमी पार्टी के विधायक की खतरनाक सोच है और इस सोच को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन हासिल है क्योंकि इस पर केजरीवाल ने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है… मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि वह अपने आम आदमी पार्टी से मुस्लिम विधायकों को इस मुद्दे पर क्या कहना चाहते हैं ? क्या उन्हें भी आम आदमी पार्टी घुसपैठिया मानती है और उन्हें पाकिस्तान भेजना चाहती है ? केजरीवाल जी अपने मुस्लिम विधायकों-
अमानतुल्लाह खान,अब्दुल रहमान,इमरान हुसैन,हाजी यूनुस और शोएब इकबाल के बारे में भी इस मुद्दे पर क्या राय रखते हैं,स्पष्ट करें
बतादें कि बीजेपी बालियान की विवादित टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रही है। इस मामले की शिकायत पुलिस और अल्पसंख्यक आयोग को भी कर सकती है
ज़ाहिर है जिलानी मुस्लिम धर्म से आते हैं और वह बीजेपी के प्रवक्ता हैं,लेकिन इस मुद्दे को हिंदू मुसलमान का रंग देना और और जिलानी को घुसपैठिया कहना क्योंकि वह मुस्लिम हैं,कहाँ तक उचित है । वहीं उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कहना AAP विधायक की मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता हैं । AAP विधायक का बयान केजरीवाल को महंगा पड़ सकता है। क्योंकि केजरीवाल एक तरफ जालीदार टोपी लगाकर अपने आप को मुसलमानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताते हैं । हिंदू मुस्लिम एकता की दुहाई देते हैं । वही उनकी पार्टी के यह विधायक महोदय इस प्रकार की टिप्पणी करके क्या संदेश देना चाहते हैं ? ये वो सवाल हैं जिसका जवाब अब BJP केजरीवाल से मांगती दिखाई दे सकती है ।