शराब और गंदा पानी पीने से ज़्यादा वायु प्रदूषण का लोगो के जीवन पर पड़ रहा दुष्प्रभाव
डॉ दीपेंद्र चाहर,पर्यावरण मंच
देश की राजधानी में दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों की जिंदगी के 10 साल कम हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) के द्वारा किये गए इस अध्ययन में बताया गया है कि दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वायु प्रदूषण की वजह से उत्तर भारत के लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ रहा है। इस अध्ययन में यह कहा गया है कि उत्तर भारत में रहने वाले लगभग 51 करोड़ लोगों की जिंदगी के औसत 7.6 साल प्रदूषण की वजह से कम हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब पीने और गंदा पानी पीने से होने वाले प्रभाव से 3 गुना अधिक प्रभाव वायु प्रदूषण के कारण लोगों की जिंदगी पर पड़ रहे हैं।
द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के शोध अनुसार वायु प्रदूषण से दुनियां में वर्ष 2019 में 83 लाख लोगों की मौत हुई जिसमें भारत में 21 लाख 80 हजार लोग मरे,दुनियां में चीन के बाद भारत दूसरा देश है चीन में 24 लाख 40 हजार लोग वायु प्रदूषण से मर गए ।