दूसरो के प्रति उदार एवम् खुद के प्रति कठोर बनें:- गोविंदाचार्य

न्यूज़ नोलेज मास्टर, NKM NEWS,राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के 18 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम कंस्टीटूशन क्लब, रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के नाते श्री एन.के सिंह जी वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री के. एन गोविंदाचार्य ने कहा कि

दूसरों के प्रति उदार एवम् खुद के प्रति कठोर बनने की जरूरत है।

हर साल की भांति इस साल भी राष्ट्रीय स्वाभिमान सम्मान पुरस्कार श्री हेमंत ध्यानी जी उत्तराखंड जोकि गंगा जी पर काफी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं उनको दिया गया और दूसरा पुरस्कार श्री ओमप्रकाश मिश्र, इलाहाबाद जोकि अपने संगठन के माध्यम से काफी लंबे समय से गांवों में पर्यावरण को लेकर कार्य कर रहे हैं उनको दिया गया । समारोह में देश भर से लगभग 500 की संख्या में लोग शामिल हुए इसमें माननीय गोविंदाचार्य जी अलावा राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संगठन मंत्री श्री बसवराज जी पाटिल, संयोजक श्री पवन श्रीवास्तव एवम् कार्यकारी संयोजक श्री सुरेंद्र बिष्ट मंच पर उपस्थित रहे । आयोजन में स्वाभिमान आंदोलन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के अभी तक की यात्रा कैसी रही इसके बारे में पूरी विस्तृत रूप से पवन श्रीवास्तव ने बात रखी । स्वाभिमान आंदोलन का आगामी बैठक बेंगलुरु में 2, 3 और 4 जुलाई को आयोजित किया गया है । जिसमें देश भर के संगठन के साथ जुड़े हुए लोग शामिल होंगे और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा होगी ।
कार्यक्रम का संयोजन श्री अरविंद तिवारी (मंटू), विवेक त्यागी द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *