टीचर्स एवं प्रिंसीपल नियुक्ति को लेकर LG पर सवाल उठाने पर आम आदमी पार्टी पर बरसे भाजपा प्रवक्ता
न्यूज़ नॉलेज मास्टर, NKM NEWS, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जब भी कोई नया झूठ या भ्रम फैला कर राजनीतिक बवंडर खड़ा करना होता है तो वह उस एक विषय पर तीन चार नेताओं से प्रेस कांफ्रेंस करवाते हैं।
आज फिर आम आदमी पार्टी ने स्कूल प्रिंसीपल नियुक्ति के मुद्दे पर विवाद खड़ा करने के लिए अपना वही पुराना तरीका अपनाया और उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी नेताओं सौरभ भारद्वाज एवं सुश्री अतिशि से प्रेस कांफ्रेंस करवाईं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि सभी जानते हैं कि गत 8 साल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगभग 24000 टीचर्स एवं प्रिंसीपल के पद खाली पड़े हैं पर केजरीवाल सरकार ने उन्हें भरने की जगह स्कूलों में मेगा पे.टी.एम. एवं हैपीनैस क्लासों के आयोजन में ज्यादा ध्यान दिया।
अब जब उपराज्यपाल महोदय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए स्कूलों में 6100 टीचर्स एवं 126 प्रिंसीपलों की नियुक्ति की स्वीकृति दे दी तो बौखलाई आम आदमी पार्टी को लगा कि उपराज्यपाल के कदम से उनकी लापरवाही की पोल खुल गई है, अतः अब इन नियुक्ति की अच्छी खबर को दबाने के लिए शेष नियुक्तियों पर विवाद खड़ा करना प्रारम्भ कर दिया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आज जो आम आदमी पार्टी नेता उपराज्यपाल पर 8 साल से टीचर्स एवं प्रिंसीपल नियुक्ति रोकने का आरोप लगा रहे हैं वह बतायें कि आज से पहले उन्होंने कब कोई प्रेस कांफ्रेंस कर टीचर्स एवं प्रिंसीपलों की नियुक्ति करने की मांग की थी।