Breaking News-MCD परिसीमन की प्रक्रिया हुई पूरी, नोटिफिकेशन जारी,चुनाव का शीघ्र होगा शंखनाद

दिल्ली नगर निगम के चुनावों का बिगुल बहुत जल्द बजने जा रहा है । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक दिल्ली में तीन नगर निगमों के विलय के बाद किए गए परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है।  इस कदम ने राजधानी दिल्ली में निकाय चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रो से मिल रही जानकारी के मुताबिक परिसीमन समिति ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के वार्डों के पुनर्निर्धारण पर संशोधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी दी थी । बतादें कि पैनल ने तैयार किए गए पहले परिसीमन मसौदे पर हितधारकों के सुझावों को शामिल करने के बाद यह रिपोर्ट केन्द्र को भेजी।

गृह मंत्रालय ने शहर में वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 करने हेतु 8 जुलाई, 2022 को दिल्ली नगर निगम वार्डों का परिसीमन करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था । परिसीमन आयोग को कि चार महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा गया था

अब जब पैनल ने मसौदा रिपोर्ट पर सभी आपत्तियों और सुझावों का निपटारा कर दिया है तो अब निगम चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है। या यूं कहिए कि दिल्ली चुनावों की तरफ एक कदम और आगे बढ़ गई है।  समिति को दिल्ली में वार्डों के परिसीमन पर मसौदा रिपोर्ट पर 1,700 से अधिक सुझाव और आपत्तियां प्राप्त हुई थीं।

दिल्ली एमसीडी में लगातार तीन बार से भाजपा काबिज है ऐसे में सत्ता विरोधी लहर से इनकार नही किया जा सकता । बीजेपी भी इस बात को भलीभांति जानती है लिहाजा वह दिल्ली सरकार के खिलाफ माहौल माहौल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में बूथ कार्यकर्ताओं के पंच परमेश्वर सम्मेलन से भाजपा ने संकेत दिए हैं कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कस लें क्योंकि चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है।

नगर निगम चुनाव को लेकर  तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को  नगर निगम चुनाव के लिए सभी जोनों के लिए अपने नोडल अधिकारियों और उप-नोडल अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई । सूची में इसके 12 जोनों के लिए 12 नोडल अधिकारियों और कई उप-नोडल अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं।।अब यह यह कदम राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निकाय से चुनावों की तैयारी करने और उसे निकाय अधिकारियों की एक सूची भेजने के बाद उठाया गया है, जिन्हें चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *