गंगा स्नान, दर्शन, नाम लेने मात्र से प्राणियों को मिलती है मुक्ति: डॉ.राकेश मिश्र

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मुख्यालय में आगामी समीक्षा योजना बैठक का हुआ आयोजन

मेजर सुधीर रिछारिया के चाचा स्व. जे जे एस रिछारिया जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सतना 20 मार्च ! डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना प्रवास के दौरान सेवा न्यास मुख्यालय नेह निकुंज में आगामी कार्य योजना विषय पर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के शुभारंभ के पूर्व समस्त कार्यकर्ताओं ने सेवा न्यास के मार्गदर्शक व प्रेरणा स्रोत परम पूज्य दद्दा एवं बाई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।तदुपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्य योजना विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
“अपना सपना-हरा भरा सतना अभियान, ग्रीन एंबुलेंस, सतना हाफ मैराथन, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, चलता फिरता मुफ्त अस्पताल, आपका अस्पताल आपके द्वार, सेवा न्यास की संपूर्ण गतिविधियों पर आधारित अष्टम पुस्तिका पर डॉ राकेश मिश्र जी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए डॉ. राकेश मिश्र जी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जन्मोत्सव श्री रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सेवा न्यास के कार्यकर्ता घर घर जाकर रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण पीले चावल देकर नगर के सभी परिवारों को आमंत्रित करेंगे।

गंगा स्नान, दर्शन, नाम लेने मात्र से प्राणियों को मिलती है मुक्ति: डॉ.राकेश मिश्र
डॉ राकेश मिश्र ने आगे कहा कि महाकुंभ प्रयागराज का महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल हुए सभी भक्तों के लिए गंगाजल प्रदान किया जाएगा। संगम गंगाजल को अपने-अपने घरों में आवश्यक रूप से प्रतिष्ठित करना चाहिए। हमारे धर्म ग्रंथ शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि हम अपने घर में बैठकर तीन बार गंगा गंगा गंगा नाम स्मरण मात्र से ही हमारे दिन भर के पाप नष्ट हो जाते हैं इसलिए हम सबको गंगाजल अपने-अपने घरों में आवश्यक रूप से प्रतिष्ठित करते हुए नित्य प्रतिदिन पूजा पाठ करनी चाहिए।

सुधीर रिछारिया(मेजर) के चाचा स्व. जे जे एस रिछारिया जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मेजर सुधीर रिछारिया जी के चाचा जी का दुःखद निधन विगत दिवस हो गया था। सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र आज उनके निज निवास सिद्धांत होटल में पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि चाचा जी का संपूर्ण जीवन जरूरतमंदों के लिए समर्पित कर दिए। उनके दु:खद निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।

स्व. लक्ष्मी यादव को दी विनम्र श्रद्धांजलि मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य स्व. लक्ष्मी यादव जी का दु:खद निधन विगत दिवस हो गया था। यादव फार्म हाउस, रीवा रोड में शोक सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की हे ईश्वर आप इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें व उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ.राकेश मिश्र ने कहा कि लक्ष्मी भाई से हमारे पारिवारिक संबंध थे उनका आकस्मिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है।

वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती शशि मिश्रा को दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पं. रामदास मिश्रा जी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती शशि मिश्रा का दु:खद निधन विगत दिवस हो गया था। सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी मुख्तयार गंज स्थित होटल आकाश उनके निज निवास में उनके परिवारजनों से मुलाकात की व उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनकी रही उपस्थितिः
राजीव व्यास, अजय मिश्र, प्रेमलाल शर्मा, के.डी. गौतम, मनीषा सिंह, शीलम सैनी, वंदना बागरी, कीर्ति रतवानी, डॉ.चंदा शर्मा, सविता गुप्ता, लखनलाल शुक्ला, कमलेश्वर अग्रवाल, सुमित पांडे, प्रदीप पांडे, शिवम बड़ौलिया, देव तिवारी, चंदन कश्यप, अनिल सैनी, रश्मि सैनी, सुनील मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, विजय सिंह पटेल एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *