पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च कोः कैंसर जागरूकता अभियान

कैंसर से बचाव के लिए जानकारियों का होना आवश्यक है : डॉ राकेश मिश्र

जागरुकता अभियान में कैंसर विशेषज्ञ द्वारा दी जाएंगी महत्वपूर्ण जानकारियाँ: श्रीमती मनीषा सिंह

सतना 7 मार्च ! डॉ. राकेश मिश्र अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला सतना में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान शनिवार को
दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजन किया गया है।

कैंसर से बचाव के लिए जानकारियों का होना है महत्वपूर्ण : डॉ राकेश मिश्रसेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि हमारे देश में माताओं बहनों की कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा भी कैंसर के बचाव के लिए अभियान के माध्यम से बहनों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। सेवा न्यास द्वारा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए विशेष रूप से महिला दिवस पर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां व विषय विशेषज्ञ टीम के द्वारा दी जाएगी। डॉ राकेश मिश्र ने आगे बताया कि कैंसर से बचाव के लिए जानकारियों का होना आवश्यक है।

महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली सभी बेटियां सपरिवार आमंत्रित हैं : श्रीमती मनीषा सिंह

सेवा न्यास की महिला अभियान प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया है कि मुख्य वक्ता डॉ. श्रीमती मनीषा अग्रवाल (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, एम.पी.बिड़ला हॉस्पिटल, सतना), कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस. सी. राय (प्राचार्य) शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती नंदिता पाठक वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर डॉक्टरों की टीम के द्वारा बहुत ही सरल भाषा में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ दी जाएगी।
श्रीमती मनीषा सिंह ने छात्राओं से अनुरोध किया है कि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली सभी बेटियां सपरिवार माता बहिनों के साथ सादर उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में लाभ अर्जित करें।उन्होंने कहा कि शनिवार को कार्यक्रम प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व पहुंचकर अपना स्थान सुरक्षित कर लेवें। यह कार्यक्रम आपकी सहायता हेतु किया जा रहा है।
आप अपने निवास क्षेत्र आस पड़ोस में रहने वाली सभी माताओं बहनों को जागरुकता अभियान में शामिल होने की जानकारी देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *