सफदरजंग अस्पताल द्वारा चलाया जा रहा है कैंसर जागरूकता अभियान

नई दिल्ली। वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर 4-8 फरवरी 2023 तक कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट बीएल शेरवाल, डॉ कौशल कालरा, डॉक्टर सरिता श्याम सुंदर द्वारा जन संपर्क कर कैंसर रोग से बचाव एवं पूर्व सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। कैंसर की शीघ्र पहचान, उसका उपचार, महिलाओं को एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। तंबाकू एवं शराब से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर कैंसर स्क्रीनिंग पंजीकरण का काम भी शुरू किया गया जिसके तहत ओरल हेल्थ, पीएसए और ब्रेस्ट कैंसर की जांच तथा पीएपी सीमियर के द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता लगाया जा सकता है। कैंसर का उपचार सफदरजंग अस्पताल में निशुल्क है तथा रोगियों को सलाह दी गई कि वह पॉजिटिव सोच रखें और अपना उपचार कराएं। सफदरजंग अस्पताल के सुपरिटेंडेंट बीपीएल सहरावत द्वारा कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर को 6 विस्तर डेडिकेट किए गए। आने वाले सप्ताह में कैंसर की जागरुकता को लेकर कई तरह की एक्टिविटी सफदरजंग अस्पताल द्वारा चलाया जाएगा जिससे कैंसर के प्रति जन जागरूकता पैदा होगी। जिसके तहत स्लोगन राइटिंग नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा लोगों में जागरूकता पैदा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *