राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरा पर्चा-दुर्गेश पाठक को राजेश भाटिया ने बताया भगोड़ा
न्यूज नोलेज मास्टर,NKM NEWS, राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। उपचुनाव के लिए आज नांमांकर भरने की आखिरी तारीख के चलते आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ,बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया ने नामांकन भरने से पहले रोड़ शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन भरने से पहले दोनो पार्टीयों के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों और दिग्गज नेताओं के साथ के साथ रोड़ शो निकालते हुए अपना दमखम दिखाया और जीत का दावा किया। बीजेेपी और आम आदमी पार्टी के रोड़ शो मे बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं का काफिला दोपहिया वाहन,कारों जीपों और ई-रिक्शा पर सवार होकर पूसा आईटीआई आर.ओ के कार्यलय पहुंचा।
दिल्ली की सत्ता में काबिज आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक और बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया के बीेच सीधा मुकाबला है। वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता भी ताल ठोक रही हैं। ऐसे में 23 जून को होने वाले मतदान पर लोगो की निगाहें बनी हुई है कि आखिर राजेन्द्र नगर के मतादाता किसको विधायक चुनते हैं।गौरतलब है कि राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए मनोनित होने के चलते यह सीट खाली हो गई थी जिसपर उपचुनाव है।
राजेश भाटिया ने दुर्गेश पाठक को क्यों कहा भगोड़ा ?
बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया ने एनकेएम न्यूज़ से खास बातचीत मे कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का राजेन्द्र नगर विधानसभा मे कोई जनाधार नही है। दुर्गेश पाठक को भाटिया ने करावल नगर का भगोड़ा करार देते हुए कहा कि राजेन्द्र नगर की जनता आम आदमी पार्टी से बहुत ज्यादा नाराज है । भाटिया ने कहा कि
दुर्गेश पाठक पहले करावल नगर से चुनाव लड़े और हारे । अब वह राजेन्द्र नगर विधानसभा के उपचुनाव मे आ गये हैं। अब वह और उनके कार्यकर्ता दुर्गेश पाठक का जनता को राजेन्द्र नगर का फर्जी पता बताते घूम रहे हैं । इलाके की जनता करावल नगर से भागे भगोडे को यहां से भी भगा देगी। वहां भाटिया ने कहा कि राजेन्द्र नगर विधान सभा मे पानी की समस्या बहुत गंभीर है। कई इलाको में तो पानी की भारी किल्ल्लत है जबकि जिन इलाकों मे दिल्ली जल बोर्ड़ का पानी आता है वह गंदा और बदबूदार होता है जो पीने लायक नही है। राघव चड्ढा को जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ चुना था लेकिन इलाके के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है । जब से राघव चड्ढा विधायक बने क्षेत्र की जनता उन्हें ढ़ूढ रही है।
ज़ाहिर है जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आयेगी वैसे वैसे सियासी दलों में ज़ुबानी जंग और तीखी होती दिखाई देगी।