केंद्र ने पेट्रोल डीज़ल पर दी बड़ी राहत,कांग्रेस बोली बेवकूफ बनाना बन्द करें

न्यूज़ नोलेज मास्टर, NKM NEWS,महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है लगातार पिछले दो महीनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । आज केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती का ऐलान किया है ।

केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की है .. पेट्रोल पर 8 ₹ प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की है जबकि डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की है । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पेट्रोल के दामों में साढ़े ₹9 की कमी आएगी वहीं डीजल के दामों में ₹7 प्रति लीटर कम होंगे.
वही उज्ज्वला योजना के तहत LPG गैस के दामों में भी ₹200 की छूट दी गई है । केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी में छूट की यह घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है ।

कांग्रेस पार्टी ने क्या दी प्रतिक्रिया ?

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर वार किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया है।
वित्त मंत्री जी आज पेट्रोल का दाम ₹105 41 पैसे प्रति लीटर है आप कहती हैं कि पेट्रोल का दाम साढ़े 9 रुपये कम कर दिया गया है जबकि कि मार्च 2022 को आज से ठीक 60 दिन पहले पेट्रोल के दाम ₹95.41 प्रति लीटर था 60 दिनों में आपने पेट्रोल के दामों में ₹10 की बढ़ोतरी की है और अब आप इसमें 9.50 से कम कर रहे हैं.. लोगों को मूर्ख मत बनाइए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *