पहले ही दिन द्वारका के दुर्गापूजा पंडाल में भक्तों की उमड़ी भीड़। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने भी किए दर्शन
संदीप शर्मा की रिपोर्ट
नवरात्र के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में होने वाली रामलीला मंचन व दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है । दिल्ली के द्वारका सेक्टर 6 की DDA पार्क में द्वारका बंगया समाज द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है । दुर्गा पूजा के पंडाल को बहुत भव्य रूप से सजाया गया है । इस अवसर पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद बिप्लव कुमार देव पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए भी पहुंचे ।
आयोजकों ने अंगवस्त्र देकर बिप्लव कुमार देव का स्वागत किया। वहीं द्वारका बंगया समाज के एक्सिक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट आर.के.सरकार ने बताया कि पिछले 20 वर्ष से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन इसी प्रकार किया जा रहा है । उन्होंने जानकारी दी कि दुर्गा पूजा का यह आयोजन 19 से 24 अक्टूबर तक चलेगा ।
आर.के.सरकार ने बताया कि
द्वारका में होने वाली इस पूजा में हर साल मशहूर हस्तियों का जमावड़ा लगा रहता है और द्वारका ही नही बल्कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रहने वाले बंगाली समाज के साथ साथ विभिन्न समुदायों के लोग इस पूजा पंडाल में ज़रूर आते हैं ।