दिल्ली बजट 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में रिकॉर्ड तोड़ा, विपक्ष को भी जमकर फोड़ा

संदीप शर्मा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था। रेखा में जोश हाई दिखाई दिया, उन्होंने जिस अंदाज में भाषण दिया, उसे देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह पहली बार बजट भाषण दे रही हयह सिर्फ एक बजट भाषण नहीं था, बल्कि दिल्ली के विकास का नया रोडमैप भी था। उनका यह भाषण इस लिहाज से भी ऐतिहासिक रहा क्योंकि यह अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण था, और दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा, एक लाख करोड़ का बजट था। इसमें उन्होंने विस्तार से दिल्ली की समस्याओं, उनके समाधान और सरकार की योजनाओं पर चर्चा की और किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा। रेखा ने अपने भाषण के दौरान तंज कसकर विपक्ष को भी जमकर घेरा।

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने भाषण में पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने पूर्ववर्ती आप सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के विकास को गहरी चोट पहुंची है। झूठे वादों और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार ने दिल्ली को बदहाल कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,

विकास सिर्फ विज्ञापनों में हुआ, ज़मीन पर नहीं। अस्पतालों को मोहल्ला क्लिनिक में बदलकर सिर्फ फोटो खिंचवाई गईं, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर होती गई। स्कूलों के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं।”

उन्होंने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “10 साल में दिल्ली की जनता को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला, अब बदलाव का समय है।”

दिल्ली बजट 2025 की बड़ी घोषणाएं


बजट आकार: दिल्ली सरकार ने ₹1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
✔ पूंजीगत खर्च: आम आदमी पार्टी की सरकार की तुलना में पूंजीगत खर्च को लगभग दोगुना कर ₹28,000 करोड़ किया गया।
स्वास्थ्य:

दिल्ली के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष योजना लाई जाएगी।
महिला सशक्तिकरण:

महिलाओं को ₹2,500 प्रति माह देने के लिए ₹5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान।

महिला सुरक्षा के लिए 50,000 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
✔ शिक्षा:

सरकारी स्कूलों में नई कंप्यूटर लैब के लिए ₹50 करोड़ का आवंटन।

मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए ₹7.5 करोड़ का बजट।

बिना रिश्वत और दलाली के स्कूलों में शिक्षक भर्ती की जाएगी।
✔ झुग्गी पुनर्विकास:

झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए ₹696 करोड़ रुपये आवंटित।
✔ बुनियादी ढांचा:

सड़क, पुल, जल निकासी और ट्रांसपोर्ट में सुधार के लिए ₹28,000 करोड़।

अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए नई नीति लागू होगी।
✔ सार्वजनिक सेवाएं:

100 जगहों पर ‘अटल कैंटीन’ खोलने के लिए ₹100 करोड़।

यमुना की सफाई के लिए ₹500 करोड़ की लागत से डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट।
✔ व्यापार एवं उद्योग:

नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी, जिससे व्यापार करना आसान होगा।

ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड का गठन होगा।
✔ आंगनवाड़ी एवं बाल कल्याण:

1,000 आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ी में बदला जाएगा, ₹206 करोड़ का प्रावधान।

गरीब बच्चों के लिए 500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए ₹50 करोड़ का बजट।
✔ भ्रष्टाचार पर लगाम:

महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के लिए ‘पिंक टिकट’ की जगह नया कार्ड सिस्टम लागू होगा।

सरकारी टेंडरों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नई डिजिटल प्रणाली लागू की जाएगी।
✔ वैश्विक निवेश:

हर दो साल में ‘वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।

केजरीवाल सरकार पर सीएम रेखा गुप्ता के कटाक्ष
मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में बार-बार यह दोहराया कि “दिल्ली को सिर्फ जुमलों और वादों से नहीं, बल्कि ठोस योजनाओं और ईमानदार नीयत से बदला जाएगा।” उन्होंने कहा,

हम सरकार चलाने नहीं, दिल्ली को संवारने आए हैं। पिछली सरकार ने जो नुकसान किया, उसकी भरपाई हमें करनी होगी। अब दिल्ली झूठे वादों के कुचक्र से बाहर निकलेगी और असली विकास देखेगी।”

उन्होंने कहा कि “अब विज्ञापन की जगह विकास होगा, झूठे दावों की जगह जनता के लिए ठोस योजनाएं लागू होंगी।”

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने इस ऐतिहासिक भाषण के अंत में कहा,

“यह बजट दिल्ली के पुनर्निर्माण का पहला कदम है। अब दिल्ली आगे बढ़ेगी, भ्रष्टाचार मिटेगा और जनता को उनका हक मिलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *