दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने 1984 जैसे नरंसहार की धमकी देने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत,अभिजीत सांगा ने विवादित ट्वीट के लिए मांगी माफी
नई दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM NEWS) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष स. कुलवंत सिंह बाठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान रास्ता रोके जाने के बाद भाजपा विधायक अभिजीत सांगा द्वारा सिखों को 1984 जैसे नरसंहार की धमकी देने के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह बाठ ने बताया कि
भाजपा के इस विधायक सांगा ने एक ट्वीट कर सिखों को 1984 जैसे नरसंहार की धमकी दी थी और कहा था कि कहीं इंदिरा गांधी समझने की भूल ना करें यह नरेंद्र मोदी है तुम्हें लिखने के लिए कागज़ व पढ़ने के लिए इतिहास भी नहीं मिलेगा। दिल्ली कमेटी ने विधायक की इस धमकी के खिलाफ पुलिस थाना नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने कहा कि विधायक ने आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग की है और 84 की बात करते हुए सिखों का इतिहास मिटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम इसकी सख्त निंदा करते हैं और अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए थाना नार्थ एवेन्यू को विधायक अभिजीत सांगा व अन्यों के खिलाफ शिकायत भेजी है।
उन्होंने कहा कि सिख देशभक्त कौम है और सिखों का देश की आज़ादी में बड़ा योगदान है। जिस प्रकार की सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं वह बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोग यह भूल जाएं कि दोबारा कभी 1984 जैसे कत्लेआम करवाया जा सकता है।
यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली कमेटी द्वारा कार्रवाई करने के बाद उक्त विधायक द्वारा ना केवल विवादित ट्वीट हटा दिया गया बल्कि सफाई देते हुए माफी भी मांगी गई है।