MCD की हरदयाल लाइब्रेरी कर्मचारियों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन। कांग्रेस के पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने उठाये सवाल

दिल्ली नगर निगम की हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप और वेतन के मुद्दे को लेकर लाइब्रेरी के कर्मचारियों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को हल्ला बोला।


नगर निगम के अंतर्गत चलने वाली इस लाइब्रेरी के कर्मचारियों का आरोप है कि हरदयाल लाइब्रेरी की सचिव भारतीय जनता पार्टी की पूर्व निगम पार्षद पूनम पाराशर झा और उनके पति अनिल झा जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।   कर्मचारियों ने इस मुद्दे की जारी जांच में होने वाले विलंब पर भी सवाल उठाए। कर्मचारियों का कहना है कि इस मुद्दे की जांच तो चल रही है लेकिन जांच रिपोर्ट में विलंब किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर त्वरित गति से जांच हो और पूनम पाराशर झा को तत्काल प्रभाव से उनको सचिव पद से हटा दिया जाना चाहिए।

वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व  जयप्रकाश अग्रवाल पहुंचे। उनके साथ उनके बेटे मुदित अग्रवाल भी कर्मचारियों के प्रदर्शन में पहुंचे । मुदित अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं।

जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि 

मैं अचंभित हूँ कि एक ऐतिहासिक लाइब्रेरी के कर्मचारियों की इस कदर प्रताड़ना की जा रही है और कई महीने से वेतन नही दिया जा रहा है ..उनके बीवी बच्चे भूखे रह रहे हैं। यह इतिहासिक लाइब्रेरी है जिसका इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी इस लाइब्रेरी में आ चुके हैं। हरदयाल  लाइब्रेरी को हमेशा ही निगम का संरक्षण मिला है। यह सरासर नाइंसाफी है

वही इन कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 20 माह से उनको वेतन नहीं मिल रहा जबकि इन अभी तीन तीन महीनों का वेतन तो दिया गया है लेकिन सब कर्मचारियों को वेतन नही मिला है। हालांकि हाल ही में लाइब्रेरी के पास 50 लाख का फंड आया है


कर्मचारियों का  प्रतिनिधित्व करने वाले संजीव कुमार का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा  था कि वह भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।   हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वह हरदयाल लाइब्रेरी में होने वाले भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए  पूनम पराशर झा पर कार्रवाई करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *