डेरा सच्चा सौदा दृष्टिहीन लोगों के लिए बना सहारा,फूड-बैंक के तहत खाने का सामान व क्लॉथ-बैंक से बांटे गये गर्म कपड़े
नई दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS),डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पूज्य संत शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पवित्र याद में दिल्ली की साध संगत द्वारा परमार्थी दिवस मनाया जा रहा है । इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा दृष्टिहीन लोगों को फूड-बैंक से खाने का सामान व क्लॉथ-बैंक से गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा की तीसरी पातशाही संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा मानवता भलाई के 136 कार्य चलाए जा रहे हैं उसी कड़ी के तहत यह दोनों कार्य दिल्ली की साथ संगत आज मिलकर कर रही है इस बार दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 कम्युनिटी हॉल में सेवा कर परमार्थी दिवस मनाया जा रहा है ।
इस मौके पर 45 मेंबर जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा कि साध संगत दिसंबर महीने को याद- ए-मुर्शिद के रूप में मनाती है जिसके तहत शरीर दान,खून दान, आंखें दान जैसे महान कार्य करती है।
सच्चा सौदा द्वारा देश भर में इस प्रकार के मानवता भलाई कार्य किये जा रहे है । देश की राजधानी दिल्ली में भी इसी कड़ी के तहत आज 777 दृष्टिहीन लोगो की मदद के लिए संस्था ने हाथ बढ़ाया है। ज़ाहीर है संस्था का यह कदम सराहनीय है।