DSGMC चुनाव तय समय पर ही होंगे,दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव लटकाने की कोशिश करने वालों को दिया करारा झटका-गुरमीत सिंह शंटी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव अब तय समय पर होंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में सीधा मुकाबला सिरसा और सरना बन्धुओं में माना जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली का कहना है कि सिरसा के चुनाव को रोकने एवं व्यवधान डालने की हो रही कोशिशों को करारा झटका लगा है। लिहाजा उन्हें पूरी उम्मीद है कि कमेटी के आम चुनाव निर्धारित समय 25 अप्रैल 2021 को हो सकते हैं। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की पीठ ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (बादल) एवं दिल्ली कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है। अब दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय अपने हिसाब से चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है। अदालत के इस फैसले का शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) ने स्वागत किया है।
दल के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कमेटी के आम चुनाव को रोकने के लिए सत्ताधारी दल शिरोमणि अकाली दल बादल ने अदालत याचिका डाली थी। याचिका के जरिये अकाली दल ने चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट फोटो युक्त बनाने की मांग की थी, जो वर्तमान हालात (कोरोना काल) में संभव नहीं था। जबकि दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया था कि वह जनवरी 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनावों वाली वोटर लिस्ट को रिवीजन करके चुनाव कराने को तैयार हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने नये वोटरों को जोडऩे एवं बोगस वोट को हटाने के लिए बड़ा अभियान भी चलाया था। इसमें 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सिख युवाओं को जोड़ा भी गया है। साथ ही पुरानी लिस्ट के हिसाब से जो लोग अपने निर्धारित पतों पर नहीं रहते हैं, उनके नाम भी काटे गए हैं।
शिअद दिल्ली के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने दावा किया कि दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एवं महासचिव हरमीत सिंह कालका नहीं चाहते थे कि गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव समय पर हो। उनकी मंशा थी कि चुनाव लटक जाए और उन्हें कुछ दिन तक और सत्ता पर काबिज रहें। लेकिन अदालत ने उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
गुरमीत सिंह शंटी के मुताबिक अब वह दिल्ली सरकार एवं गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के डायरेक्टर से मांग करेंगे की जल्द से जल्द चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही गुरुद्वारा कमेटी में अब आगे कोई बड़ी गड़बड़ी ना की जाए इसके लिए कमेटी के प्रबंधन एवं खर्चे पर लगाम लगाई जाए। शंटी ने दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि चुनावी साल होने के चलते अधाधुंध की जा रही भर्तीयों एवं प्रमोशनों को भी रोका जाए, ताकि कमेटी प्रबंधन इसका गलत इस्तेमाल ना कर सकें। गुरमीत सिंह शंटी ने आरोप लगाया कि कमेटी प्रबंधन पिछले कुछ दिनों के भीतर कई गलत फैसले लिये गयें है, जिसका उनकी पार्टी सख्त विरोध करती है और सत्ता में आते हैं तो वह सभी फैसलों की जांच करवाएगी।
चुनाव समय पर कराने के लिए दिया था एफीडेविड : सिरसा
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा ने शिअद दिल्ली के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी पर आरोप लगाया कि शंटी ने हाईकोर्ट का हवाला देकर झूठ बोला है। जबकि शिरोमणी अकाली दल की ओर से कोर्ट में एफीडेविड दिया गया कि चुनाव तय सीमा पर होने चाहिए। साथ ही हमने यहां तक कहा कि अगर चुनावों में देरी हुई तो हम कार्यभार भी नहीं संभालेंगे, उसी के चलते कोर्ट ने इस पर आगे की कार्यवाई की, जिससे चुनाव समय पर होने का रास्ता साफ हुआ। सिरसा ने कहा कि झूठ बोलने के लिए शन्टी माफी मांगे नहीं तो हम उसी कोर्ट में जाकर कोर्ट की अवमानना के लिए केस करेंगे।