DSGMC प्रधान और महासचिव को वेतन बकाया मामले में कोर्ट ने दिए सज़ा के संकेत।जागो पार्टी अध्यक्ष मनजीत सिंह GK का तंज
न्यूज़ नोलेज मास्टर, NKM NEWS,दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने आज GHPS वेतन बकाया मामले में अदालत की अवमानना के दोष की 41 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए DSGMC प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों को 20.5 साल (6महीनेx41) की सजा सुनाने का इशारा देते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय से स्कूलों के प्रबंध की योजना (Scheme of Management) का खाका मांगा है, अगली सुनवाई 2 जून को होगी
।
दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से प्रबंधकों को 20 साल की सजा की धमकी के मद्देनजर जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली कमेटी को जीएचपीएस को बचाने में मदद की पेशकश की है जी.के ने कहा कि
प्रबंधकों की लापरवाही के कारण हम चुपचाप नहीं रह सकते। स्कूल कॉम के हाथों से चले जाए हम यह देख नहीं सकते ।
मेरे पिता जत्थेदार संतोख सिंह ने इन स्कूलों की शुरुआत की थी इसलिए इस हम कौम के स्कूलों को बचाने के लिए मौजूदा कमेटी के साथ बैठने के लिए भी तैयार है हालांकि प्रबंधकों की गलतियों ने स्कूलों को दयनीय हालत में पहुंचा दिया है।
जी.के ने कहा कि मेरे कमेटी से बाहर जाने के बाद 7000 बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं जिसके चलते स्कूलों की वित्तीय स्थिति पर काफी गहरा असर हुआ है। जी.के ने व्यंग करते हुए कहा कि जहाज का कप्तान सिरसा पहले ही भाग चुका है और पीछे तो पल्लेदार रह गए हैं जिनके पास कुछ नहीं कि वे कुछ कर सकें। इन्होंने स्कूलों को तबाह कर दिया है।