ED की टीम को पड़े जान के लाले,रोहिन्गयांओं ने रेड करने गई टीम को मार भगाया
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों और राज्य सरकार के बीच सियासी तापमान काफी बढ़ गया है। शुक्रवार को तो इस लड़ाई की हद तब हो गई जब एक मामले की जांच करने जा रही ED की एक टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में ED के दो अधिकारी घायल हुए हैं और वाहनों को नुकसान हुआ है। अब इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य की ममता सरकार को घेरती नजर आ रही है
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल जंगलराज का पर्याय बन चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरव भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जांच करने के लिए जो ईडी के अफसर गए थे, उन पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों और अवैध रोहिंग्या घुसपैठियों ने जानलेवा हमला किया है।
https://www.youtube.com/live/pc40o63LHoc?si=mOBTMXAIbZ33blue