Exclusive:MCD के बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल के मरीज़ व स्टाफ़कर्मी बड़े परेशान, निगम प्रशासन नही दे रहा कोई ध्यान
संदीप शर्मा
दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों का बड़ी संख्या में तांता लगा रहता है। इस अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीज़ों के साथ-साथ स्टाफ कर्मी भी पिछले एक अर्से से खासी परेशानी का सामना कर रहे हैं । वजह अस्पताल के रेडियोलोजी विभाग में टेक्निकल स्टाफ की भारी कमीं होना है।
रेडियोलोजी विभाग में कितने कर्मियों की है कमी ?
दिल्ली के दूरदराज के इलाकों से इलाज़ के लिए आने वाले मरीज़ अस्पताल में स्टाफ की कमी होने का खामियाजा भुगतने के लिए मजबूर हैं। बतादें कि अस्पताल में मरीज़ों के इलाज़ में जांच में रेडियोलोजी विभाग की एक अहम भूमिका होती है। इस रेडियोलॉजी विभाग में एक्स-रे असिस्टेंट व एक्स-रे टेक्नीशियन सरीखे पदों पर काम काम करने वाला स्टाफ ही अगर पर्याप्त संख्या में नहीं होगा तो फिर डॉक्टर मरीजों का सही ढंग से इलाज कैसे कर पाएंगे । टेक्निकल कर्मियों की कमी से जूझ रहे हिंदूराव अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में 33 पद स्वीकृत हैं लेकिन इसमे 25 पद रिक्त पड़े हुए हैं। इस अस्पताल के रेडियोलोजी विभाग में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े होने की वजह से सारा बोझ विभाग के बाकि कर्मियों पर पड़ना स्वाभाविक है । सूत्रों की माने तो विभाग में कार्यरत कई स्थाई कर्मचारी पक्के हो गए हैं जबकि कुछ लोगों का प्रमोशन हो गया है यही वजह है कि जो पद खाली पड़े हैं उन्हें भरा नहीं गया है।
रेडियोलोजी विभाग द्वारा कई बार लिखा गया पत्र –
अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग द्वारा द्वारा कई बार टेक्निकल स्टाफ की कर्मियों की कमी का हवाला देते हुए इन रिक्त पदों को भरने के लिए पत्र व्यवहार भी किया गया। बावजूद इसके निगम प्रशासन के कान पर जूं रेंगती दिखाई नहीं दी। पत्र में रेडियोलोजी विभाग द्वारा लिखा गया है कि 25 पद विभाग में खाली पड़े हुए हैं । इन पदों टेक्निकल सुपरवाइजर, टेक्निकल असिस्टेंट x-ray टेक्निशियन, एक्स-रे असिस्टेंट और जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट पदों पर स्टाफ की भारी कमी है । सूत्रों की माने तो इन रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरने का अनुरोध एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया है। बावजूद इसके निगम प्रशासन इस मुद्दे पर लगभग पिछले 2 साल से कोई ध्यान देने को तैयार नही है।
अस्पताल के रेडियोलोजी विभाग में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के चलते मरीजों का तांता
अस्पताल के चौबीसों घन्टे चलने वाले रेडियोलोजी विभाग में रोजाना लगभग 400 मरीजों आते हैं। अस्पताल की आपातकाल में रेडियोलॉजी विभाग में दुर्घटना ग्रस्त मरीजों के फ्रैक्चर होने पर रंगीन एक्स-रे डिजिटल x-ray मैमोग्राफी सरीखी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।
नगर निगम का यह एक ऐसा अस्पताल है जो अपनी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है । यही वजह है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस अस्पताल में इलाज के लिए बड़े विश्वास से आते हैं।
एमसीडी के कई अस्पतालों में ज़रूरत से ज़्यादा स्टाफ
वहीं अस्पताल के एक स्टाफ कर्मी की माने तो इसमें प्रबंधन की बड़ी विफलता मानते हैं। निगम के अंतर्गत चलने वाले विवेकानंद पॉलीक्लिनिक, इंदिरा गांधी पॉलीक्लिनिक, बालक राम अस्पताल में हिंदू राव अस्पताल की अपेक्षाकृत बहुत कम मरीज आते हैं । इन पॉलिक्लिनिक और अस्पताल में कर्यरत स्टाफ को अगर हिंदू राव अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाता है तो इससे इस समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है।
स्टाफ कर्मी कई बार हो चुके लोगो के गुस्से के शिकार
अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रेडियोलॉजी विभाग में अपनी जांच करवाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है । यही वजह है कि विभाग के स्टाफ कर्मी अक्सर लोगो के गुस्से का शिकार होते भी दिखाई देते हैं। लोगों का गुस्सा अपनी जगह है लेकिन यह वे नहीं जानते की स्टाफ कर्मी कितने मजबूर है।