एससी एसटी टीचर्स फेडरेशन की दिल्ली में हुई बैठक में कार्यकारिणी का गठन । जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी ?

आज एससी एसटी टीचर्स फेडरेशन दिल्ली की एक आम सभा की मीटिंग बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री सुरेंद्र चौधरी को अध्यक्ष, श्री राजीव मेहरा को फेडरेशन का चेयरमेन तथा श्री राजकुमार भीमवाल को संगठन महासचिव बनाया गया ।

आज की मीटिंग की अध्यक्षता श्री किरोड़ीमल  (HOS,कापसहेड़ा स्कूल) ने की।मीटिंग में सबसे पहले बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी सम्मानित शिक्षक साथियों ने नमन किया

इसके उपरांत एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया,जिसको कार्यकारिणी गठन की जिम्मेवारी सौंपी गई। कमेटी द्वारा नाम व पदों की घोषणा की गई जो निम्न प्रकार हैं:-


1.श्री राजीव मेहरा (चेयरमैन/संस्थापक)
2. श्री सुरेंद्र चौधरी (अध्यक्ष/)
3. श्री राजकुमार भीमवाल (संगठन महासचिव )
4. श्री हुकम चंद सोलंकी (महासचिव)
5. श्री किरोड़ी मल जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
6. श्री महेश कुमार (उपाध्यक्ष)
7. श्रीमती पंकज जी (उपाध्यक्ष)
8. श्री हेजन्त मेहरा (उपाध्यक्ष )
9. श्री प्रतीक वर्मा (संगठन सचिव)
10. श्रीमती कुसुम लता (सचिव)
11. श्री शंकर लाडपुर (सहसचिव)
12. श्री विजय कुमार जी (प्रवक्ता)
13. श्री विनोद मीणा (खजांची)
14.  एडवोकेट मनोज कुमार (कानूनी सलाहकार)
15. श्री महेश कुमार (आईटी प्रमुख)
16. श्री अनिल कुमार (सदस्य)
17. श्री मनोज कुमार (सदस्य)
18. श्री वीरपाल जी (सदस्य)

कार्यकारिणी के गठन के उपरांत श्री सुरेंद्र चौधरी ने कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकनाएं दी और कहा कि निडर होकर काम करो, पूरा संगठन आपके साथ है, किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है।
  
    उन्होंने बताया कि हमने दूसरे संगठनों की तरह नाम और पद लिखने के लिए संगठन नहीं बनाया है बल्कि आज से ही काम  शुरू करना होगा, एक एक स्कूल में जाकर एक एक शिक्षक से मिलोगे तो ही संगठन का काम साकार होगा नहीं तो पहले भी एससी एसटी टीचर्स के संगठन बने हुए ही हैं, अगर वो सही से कार्य करते तो आज हमें संगठन बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

अंत में राजीव मेहरा  ने मीटिंग में आए सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक धन्यवाद किया और समस्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *