प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर लगाया गया
ज़म ज़म फाउन्डेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर डॉ. श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से मल्का गंज क्षेत्र में नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन किया , जिसमें लगभग 200 लोगों की आँखों की जाँच की गई .उनमें से 36 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अगले सप्ताह डॉ. श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल में आने की तारीख दी गई.
इस मौके पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान ने कहा कि आँखें कुदरत की सबसे बड़ी नेअमत है और बुजुर्गों की आँखों की देखभाल करना भी बहुत ज़रूरी होता है ताकि मोतियाबिंद जैसी बीमारी का समय रहते उपचार कराके आँखों की रोशनी को बचाया जा सके.
इस अवसर पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, संरक्षक बोर्ड के सदस्य उमेश माथुर उपाध्यक्षा पूजा ठुकराल, कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम, भाजपा मल्का गंज मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र महौर, सुमित भोजगी, मौहम्मद क़ामिल, अनिल कुमार गुप्ता, संजय सोनकर, दिनेश शर्मा शमीम अख्तर व अब्दुल ख़ालिक़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
शमीम अहमद खान ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल से डॉ. सरवत व भोला प्रसाद एवं समाजसेवी मदन रुखड़ जी का भी स्वागत करके धन्यवाद किया