ईद मिलादुन्नबी पर हिन्दूराव अस्पताल में मरीज़ों को फल,जूस,बिस्कुट वितरित किए गए
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज सामाजिक संस्था ज़म ज़म फाउन्डेशन की तरफ से हिन्दूराव अस्पताल में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान ने कहा कि कोई भी मज़हब भेदभाव की शिक्षा नही देता और हज़रत पैग़म्बर मौहम्मद साहब ने भी दुनिया को इन्सानियत एकता व आपसी भाईचारे का ही सन्देश दिया था आज उनके बतायें रास्ते पर चलकर ही समाज में फैली बुराइयों से बचा जा सकता है
इस अवसर पर हिन्दूराव अस्पताल के सभी वार्डों में भर्ती मरीज़ो व उनके तीमारदारों को फल, जूस व बिस्कुट आदि के पैकेट वितरित किए गए तथा कार्यक्रम में आयें सभी धर्मगुरुओं के द्वारा मरीज़ों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना व दुआ भी कराई गई
इस अवसर पर श्री गोलोक धाम आश्रम के महंत श्री शुकदेव गिरी महाराज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मुख्य सलाहकार सरदार परमजीत सिंह चंडोक जमीयत उलेमा-ए-हिन्द सदभावना मंच के अध्यक्ष मौलाना जावेद सिद्दीकी क़ासमी हिन्दूराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनु कपूर ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्षा पूनम शर्मा सचिव रीना शर्मा कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम भाजपा मल्का गंज मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र महौर भाजपा चांदनी चौक ज़िला के मीडिया प्रभारी ख़ालिद कुरैशी सहित हाजी अहसान अहमद, मौहम्मद क़ामिल, पंकज दीक्षित,रहीस त्यागी, अहमद हुसैन, मौहम्मद इक़बाल, मौहम्मद फारूख आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए