निगम बोध घाट में कुछ इस तरह अनोखे अंदाज में मनाई गई होली ।

न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS) रंगोत्सव होली के त्यौहार को देश ने बड़े हर्षोउल्लास से मनाया। कोरोना काल के काले साये से उभरे देशवासियों ने रंग बिरंगे खुशी के रंगों का खूब आनन्द लिया। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के आईएसबीटी बस स्टैंड से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित निगमबोध घाट में लोगो ने अनोखे ढंग से होली के इस उत्सव को मनाया। आपने ना कभी सोचा होगा ना कभी सुना होगा ना कभी मन में ख्याल आया होगा ना कभी देखा होगा कि होली के पर्व को कोई श्मशान घाट में भी मनाने जा सकता है । लेकिन जीवन का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है। जीवन के बाद का यही ठिकाना है।


होली के अवसर पर सुमन गुप्ता ने निगमबोध घाट में फूलो से होली खेलने की विशेष व्यवस्था की। इसके साथ ही महामाई और भैरव बाबा का भजनों के साथ गुणगान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *