फीकी “आप” पदयात्राओं से साफ है पूर्वी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की विदाई का मन बना चुकी है — प्रवीण शंकर कपूर
नई दिल्ली 22 अक्टूबर : दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी का जनसम्पर्क अभियान केवल टी.वी. कैमरों, अखबार के पन्नों और पार्टी के सोशल मीडिया आकउंट में फोटो विडिओ डालने तक सीमित है।
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज जैसे “आप” नेता रोज़ आधा घंटा किसी विधानसभा के चिंहित बाजार में जाते हैं, स्थानिय नेता विधायक मार्किट एसोसिएशन से उनका स्वागत करवाते हैं, दो चार दुकानदारों या राहगीरों को पेमफलैट देता फोटोशूट होता है और नेता जी लौट जाते हैं।
“आप” नेता रिहायशी इलाकों गलियों में जाने से बचते हैं क्योंकि वहाँ स्थानीय नागरिक एवं आर.डब्लू.ए. विकास एवं रखरखाव के अभाव पर सवाल पूछते हैं।
सांसद संजय सिंह तो आज मटियाला गये जहां गत सप्ताह एक स्थानीय महिला द्वारा विधायक गुलाब यादव की पिटाई का विडिओ सामने आया था जिस कारण संजय सिंह का पूरा दौरा दुकानदारों के बीच हवा हवाई रहा। शायद मटियाला में विधायक पिटाई वारदात के कारण संजय सिंह को प्रचार से अधिक अपनी सुरक्षा की चिंता थी सो वो यह आये वो गये भाव में दिखे।
“आप” नेता मनीष सिसोदिया की कृष्णा नगर में एवं सौरभ भारद्वाज की विश्वास नगर में पदयात्राएं तो बाजारों में भी लोगों को नही रोक पाई और साफ दिखा की पूर्वी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की विदाई का मन बना चुकी है।