पत्रकारों को नई तकनीक अपनाने की आवश्यकता है – हरिवंश
राज्य सभा के उपाध्यक्ष श्री हरिवंश ने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में देश के पत्रकारों की सर्वोचय संस्था एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ‘’ AJA ‘’ एवं प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि पत्रकारों को वर्तमान और आने वाले समय की परिकल्पना करते हुए स्वयं को विकसित करना होगा , अपनी सुख सुविधाओं के लिए मात्र सरकार पर आश्रित न होते हुए मीडिया घरानों के मालिकों के साथ मिलकर परस्पर विकास की रूपरेखा बनानी होगी l श्री हरिवंश ने कहा कि 150 वर्ष पुरानी गौरवशाली भारतीय पत्रकारिता को आदर्श मानते हुए हमें नयी सूचना तकनिक अपनाने की आवश्यकता है l
दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री ने सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक ” गाँधी और अम्बेडकर ‘ कितने पास कितने दूर ’ के अँग्रेज़ी संकलन का विमोचन करते हुए महात्मा गाँधी के महान पक्षकार चेहरे की विस्तृत चर्चा की l
वरिष्ठ पत्रकार और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ” AJA ” की स्मारिका का विमोचन करते हुए संस्था की गतिविधियों की सराहना की और पत्रकारों से अपील कि वे निष्पक्ष होकर पत्रकारिता का निर्वहन करें l
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि देश में लोकत्रंत को सुरक्षित बनाये रखने के लिए पत्रकारों को महत्त्व पूर्ण भूमिका निभानी होगी l कार्यक्रम के शुभारम्भ में संस्था की अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला और भारत सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन , रेलवे कन्सेशन को पुनः लागू करने, देश भर में बस यात्रा फ्री करने पत्रकारों को पेंशन देने के आलावा देश भर के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के अलावा अन्य सुविधाओं देने की मांग की I श्री चतुर्वेदी ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मीडिया कमीशन का गठन करके उन्हें संबैधानिक दिया जाये तथा पी.आई.वी द्वारा पत्रकारों की मान्यता की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये l
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा ,महामंत्री विनय कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यो में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पत्रकारों को उचित सम्मान एंव महत्त्व दिया जाना ज़रूरी है l कार्यक्रम में एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ” AJA ” के महासचिव कोड़ले चननप्पा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंदर कुमार जैन ने किया l इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अनिस-उर-रहमान ने सभी उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया l देश के भर के अनेक पत्रकार राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रहे