खतरे की सूचना मिलने के बाद भी घर से नहीं निकले केजरीवाल ट्विटर पर फैलाते रहे अफवाह: मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के जवानों के साथ आज गढ़ी मांडू गांव पहुंचे और बाढ़ में फंसे लोगों को मोटर बोट से बाहर निकलवाया गांव की गली गली में जाकर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की तत्पश्चात सोनिया विहार में बाढ़ पीड़ितों के शिविर में जाकर भोजन वितरण किया इस दौरान विधायक अजय महावर उत्तर पूर्वी जिले के डीएम अरुण मिश्रा सीलमपुर सब डिवीजन के एसडीएम शरत कुमार करावल नगर सबडिवीजन के एसडीएम संजय सोंधी भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी दिनेश धामा मंडल अध्यक्ष प्रमोद झा निगम पार्षद बृजेश सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेंद्र त्यागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा की

बड़ी हैरानी की बात है कि जब पूर्व सूचना मिल गई थी की बाढ़ आने वाली है और हर वर्ष बाढ़ का संकट बरकरार रहता है जल जमाव की समस्या हर वर्ष बारिश के दौरान होती है तो केजरीवाल सरकार ने बीते 8 वर्ष में उसका समाधान क्यों नहीं किया केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड रुपए दिए जाने के बावजूद सीवर व्यवस्था दुरुस्त करना तो दूर उसकी योजना तक नहीं बना पाए केजरीवाल ,इसे निकम्मापन न कहा जाए तो और क्या कहा जाए और आज जब संकट सर पर है तो लाचार और बेबस केजरीवाल एक बार फिर केंद्र सरकार पर दोसारोपण करने का बहाना ढूंढ रहे हैं

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक बार फिर दिल्ली वासियों के साथ खड़े देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सहित पूरी सरकार ने संकल्प लिया है कि न सिर्फ हम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएंगे उनके रहने दवाई और खाने की व्यवस्था में भी पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात उनके दुख में शामिल होंगे
उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीएम अरुण मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा की 12 घंटे पहले हमने उनको जब स्थिति बताई और राहत कार्य सुचारु करने का आदेश दिया तो प्रशासन आज हरकत में आया और पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों के लिए टेंट लगे तो सोनिया विहार में बाढ़ में पीड़ित मजदूरों के लिए भी कुछ टेंट लगाए गए| ना संसाधनों की कमी है और ना ही प्रशासनिक इच्छा शक्ति कमजोर बल्कि अरविंद केजरीवाल को अफवाह फैलाकर दिल्ली वासियों को भयभीत करना उन्हें परेशान करना अच्छा लगता है और आज फिर उन्होंने एक ट्वीट कर दिल्ली वासियों को डराने का प्रयास किया है की संकट और बढ़ेगा और खतरा दिल्ली के लिए बरकरार है

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बेहतर होता कि उस खतरे से निपटने के लिए और प्राकृतिक आपदा से दिल्ली वासियों को बचाने के लिए केजरीवाल कुछ समाधान निकालते लेकिन अपने स्वभाव के अनुरूप एक बार फिर उन्होंने दिल्ली वासियों को डरा कर अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने की कोशिश की है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी केंद्र सरकार देश के अन्य प्रदेशों की तरह दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है उनके विधायक एवं संसद के रूप में लगातार दूसरे दिन आज जनता के बीच हूं और आगे भी समाधान के प्रयास और जनता के दर्द को बांटने का काम हम करते रहेंगे क्योंकि संकट की हर घड़ी में भाजपा जहां कम वहां हम के सिद्धांत पर सेवा के स्वरूप को अपने कार्यों में उतारती रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *