दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को केजरीवाल ने MCD को फंड देने के मुद्दे पर दिखाया ठेंगा !
न्यूज़ नॉलेज मास्टर, NKM NEWS,आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों के मध्यनजर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगमों में टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है । इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन की समस्या लगातार दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है । सियासी टकराव के चलते आसार भी नजर नहीं आ रहे कि आने वाले दिनों में वेतन की समस्या का कोई समाधान जल्द निकल पायेगा।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हाल ही में दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली नगर निगम को 328 करोड का फंड उत्तरी निगम को जारी करने की मांग की थी । केजरीवाल ने उपराज्यपाल की इस मांग को सिरे से खारिज करते हुए उत्तरी निगम को बेरंग वापिस लौटा दिया है । लिहाज़ा उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अब इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
वितीय संकट से जूझ रहे निगमों में आये दिन कर्मचारियों के दबाव के चलते BJP नेताओं की हालत भी पतली होती जा रही है। कर्मचारी यूनियनों के साथ आये दिन किये गए आश्वासनों पर खरा न उतरने के चलते निगम जहां नेताओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है वहीं अब इनकी साख भी दांव पर लग चुकी है।