MCD में भी केजरीवाल का कब्जा ,मेयर पद पर भाजपा की हार पर मनीष सिसोदिया का तीखा वार
संदीप शर्मा
दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव को लेकर लगातार तीन बैठकों से चले आ रहे गतिरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार दिल्ली को नया मेयर मिल ही गया । अब दिल्ली नगर निगम पर विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया । मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को शिकस्त देकर जीत दर्ज कर दी है। आठ साल पहले केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित को हराकर कांग्रेस का 15 साल पुराना दुर्ग ध्वस्त कर दिया था अब MCD में भी BJP का 15 साल पुराना किला भेद कर AAP की जीत का परचम श्यामा प्रसाद मुखर्जीसिविक सेंटर पर लहरा दिया है।
मेयर चुनाव में AAP को 150 और BJP को मिले 116 वोट
मेयर पद के लिए हुए इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। शैली ओबेरॉय की जीत के बाद उन्हें आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई दी है ते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला है।
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।”
कांग्रेस के पार्षदों ने नहीं किया मतदान
वहीं बतादें कि कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर पद के चुनाव में मतदान नही किया है। वार्ड संख्या 47, 188, 189, 213, 227, 234, 245 और 186 के पार्षदों ने वोट नहीं किया. ये सभी कांग्रेस के पार्षद हैं.
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव की वोटिंग करीब साढ़े 11 बजे वोटिंग शुरू हुई और ये वोटिंग प्रक्रिया तकरीबन 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. वहीं कांग्रेस के 9 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.