केशव रामलीला कमेटी ने नेताजी सुभाष पैलेस के रामलीला स्थल पर लगाया स्वास्थ्य शिविर व मुफ्त में बांटे नज़र के चश्मे व कान की मशीन

श्री केशव रामलीला कमेटी ने नेताजी सुभाष पैलेस के रामलीला स्थल पर ही एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर का अयोजन फोर्टिस,मैक्स और बीएल कपूर अस्पताल के सहयोग से किया गया ।

श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में आने वाले को डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में परामर्श प्रदान किया गया  । स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए आने वाले लोगो के सुबह से शाम तक तांता लगा रहा ।

रामलीला स्थल पर  अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रोगियों का निरीक्षण किया स्वास्थ्य शिविर में आने वाले रोगियों के लिए 30 टेबल लगाई गई । जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व ऐलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर शामिल हुए। दांत कान,आंखों के डॉक्टरों के एलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ,एक्यूप्रेशर,योगाचार्य भी स्वास्थ्य जांच शिविर में सम्मलित हुए ।

इस स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगो के सभी ब्लड टेस्ट मुफ्त किए गए । लोग अपना ब्लड शुगर, बी.पी व कलेस्टरॉल चेक करवाते दिखाई दिये।

वहीं कानों की मशीन व नज़र के चश्मों का भी फ्री में वितरण किया गया। कमेटी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया ।

श्री केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि दया और सेवा धर्म का मूल है । लिहाज़ा कमेटी सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार प्रसार के अलावा मानव सेवा कार्यों में भी जुटी रहती है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के लोगों को हमने फ्री में नजर के चश्में व कानों की मशीन उपलब्ध करवाई है । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा व कमेटी के कई अन्य पदाधिकारी भी अपना हेल्थ चेकअप करवाते दिखाई दिये।

वहीं शाम होते ही सम्पूर्ण रामलीला देखने के लिए रामलीला स्थल पर रोज़ाना की तरह दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी। NSP के इसी रामलीला मैदान में रावण कुंभकरण मेघनाथ व सनातन विरोधियों का पुतला दहन किये जाने की भी तैयारी जोर शोर से की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *