आदर्श नगर विधानसभा में बड़ा सियासी उलटफेर-केजरीवाल के विधायक पवन शर्मा ने किया भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया के समर्थन का खुला ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में अब केवल एक ही दिन शेष है। आदर्श नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया का चुनाव अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए शिखर पर मजबूत स्तिथि बनाए हुए है। पिछले दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के स्थानीय मजबूत कार्यकर्ताओं के राजकुमार भाटिया के समर्थन में भाजपा के साथ आने और समाज के हर वर्ग के लोगों व जनसाधारण से मिल रहे समर्थन व उनके चुनाव में हिस्सा लेने से पूरा माहौल उनके पक्ष में बना हुआ है।  लगातार चुनावी माहौल में बढ़त के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह में भी वृद्धि देखी जा रही है।
     दिल्ली में कल आप के भाजपा में सम्मलित हुए आठ विधायकों में आदर्श नगर से दो बार विधायक रहे पवन शर्मा भी थे। प्रदेश कार्यालय से भाजपा में सम्मलित होने के बाद चुनाव कार्यलय में पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पवन शर्मा के भारी सँख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।
     पवन शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना आंदोलन से जुड़े हुए थे जिस उद्देश्य को लेकर आम आदमी पार्टी बनी थी उसके उलट इन्होंने भ्रष्टाचार की एक नई इबारत लिख दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल समेत उनके मंत्री व अन्य नेता भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं। दिल्ली की जनता की भलाई और विकास से हट  इन्होंने अलग ही लाइन पकड़ ली है। अब वहाँ दम घुटने लगा था। उन्होंने कहा कि राजकुमार भाटिया साफ छवि के बेदाग समाज सेवा को समर्पित ईमानदार नेता हैं। वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित होंने के साथ विकास के रास्ते पर अग्रसर है। इन्हीं सबसे प्रभावित हो भाजपा में आया हूँ। उन्होंने राजकुमार भाटिया को भारी मतों से विजयी बनवाने का संकल्प लिया।
    राजकुमार भाटिया ने आज   एच 4 और जी ब्लॉक में साहु समाज के साथ बैठक की। इसके अतिरिक्त गली न. 1 और 3 मजलिस पार्क , भगत सिंह रोड़ आदर्श नगर व केवल पार्क में इंडोर बैठक ली जिसमें भारी सँख्या में क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे।
     राजकुमार भाटिया ने आज गाँधी विहार , निरंकारी कालोनी और धीरपुर गाँव मे विशाल रोड़ शो निकाला जिसमें सैंकड़ो दो पहिया वाहन के साथ अन्य वाहन रहे। जगह जगह पर स्थानीय लोगों ने इनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दोहराया।
पूर्वांचली समाज के लोगों ने आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें अनदेखा करने व समय समय पर अपमानित करने वाली टिप्पणियों को ले  भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया के समर्थन में भडोला गाँव से  पूर्वांचल स्वाभिमान यात्रा निकाली।  
    इसके अतिरिक्त आदर्श नगर 100 नम्बर स्टैंड और महेंद्रा पार्क में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
     राजकुमार भाटिया ने आज अपने चुनावी अभियान में आम आदमी पार्टी और उसके भ्रष्ट नेताओं पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इनकी सरकार घोटालों की सरकार रही है। ऐसा कोई क्षेत्र शेष नही बचा जिसमें घोटाला और भ्रष्टाचारन न किया हो। शीश महल बनाने में करोड़ो का घोटाला, डी टी सी घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला , यमुना सफाई घोटाला , प्रदूषण के नाम पर घोटाला , शिक्षा घोटाला , स्वास्थ्य घोटाला , शराब घोटाला आदि सभी घोटाले केजरीवाल के इशारे पर हुए हैं। उन्होंने कहा कि सी ए जी की 14 रिपोर्ट सदन के पटल पर इसलिए नही रखी क्योंकि इनमें इनकी सरकार के घोटाले का काला चिट्ठा खुल जाता।
     राजकुमार भाटिया ने कहा कि आदर्श नगर विधानसभा को आदर्श क्षेत्र बनाना ही मेरा उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल , दुरुस्त सीवर व्यवस्था , टूटी फूटी गलियों व सड़को का पुनः निर्माण , जल निकासी की व्यवस्था , क्षेत्र को हरियाली युक्त बनाना , क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा , सरकारी स्कूलों में सुधार के साथ विज्ञान व कॉमर्स के विषय लगवाना , छात्र छात्राओं को लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी।
     उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी हैं जिन्हें पहली केबिनेट की बैठक में लाभकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएंगे। जिसमें 11 वर्ष से आपदा सरकार द्वारा बन्द वृद्धावस्था पेंशन पुनः शुरू करना जिसमें 2500 रुपये व 70 वर्ष से अधिक को 3000 रुपये , बहनों को प्रति माह 2500 रुपये और गर्भवती बहनों की सहायतार्थ 21000 रुपये  व 6 पोषण किट , 500 रुपये में गैस सिलेंडर व होली दिवाली पर फ्री सिलेंडर , श्रमिकों को रोजगार किट हेतु 10000 रुपये की मदद। इसके अतिरिक्त श्रमिक , ई रिक्शा , ऑटो टेक्सी ड्राइवर को 5 लाख का दुर्घटना बीमा व 10 लाख का जीवन बीमा , आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का राज्य सरकार व 5 लाख की अतिरिक्त केंद्र सरकार इलाज में उपलब्ध कराना है। नवयुवकों को स्टार्टअप शुरू करने में ट्रेनिंग व आर्थिक मदद के साथ प्रोत्साहन और पी एम स्वनिधि के तहत  स्वरोजगार हेतु सँख्या दुगनी करना जिसमें 10000 से 50000 रुपये की आर्थिक मदद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *