बृजरसिका पूनम दीदी को मातृ शोक — बड़ी संख्या में बृज के संत महात्मा रसिक जन गोवर्धन में अंत्येष्टि में सम्मलित हुऐ
नई दिल्ली 20 फरवरी : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्वी दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी की मूल निवासी विश्व विख्यात भजन गायिका बृजरसिका पूनम दीदी की माता जी श्रीमति संतोष कवात्रा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है और दिल्ली भाजपा की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
श्री श्याम कृपा मंडल, खारी बावली, दिल्ली के संरक्षक प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दिल्ली का सम्पूर्ण श्याम जगत बृजरसिका पूनम दीदी के शोक में सम्मलित है और आज बृज मंडल के अनेक संत महात्मा, गोसाईं जन, भजन गायक, रसिकजन उनकी माता जी की अंत्येष्टि में गोवर्धन पहुंच कर सम्मलित हुऐ।