दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने मेयर पर लगाया झूठे सपने बेचने का आरोप
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बिना एजेंडा पेश किए दिल्ली नगर निगम की असंवैधानिक बैठक बुलाई थी, जिसका बीजेपी ने विरोध किया है। बीजेपी के विरोध के बाद मेयर ने 5000 कर्मचारियों को नियमित करने और 3112 डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस में समाहित करने का प्रस्ताव लाने के सपने बेचने की नाकाम कोशिश की है ।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मेयर जिस नियमितीकरण का दावा कर रहीं हैं वह असल में भाजपा ने बहुत पहले ही कर दिया था मेयर सिर्फ उनकी वरिष्ठता तय कर रहीं हैं।
ये सभी घोषणाएं निगम अधिनियम के प्रावधानों को समझे बिना की गयीं, लेकिन आज जब मेयर को यह समझ में आया कि इन घोषणाओं को संवैधानिक तैयारी के बिना कम से कम अभी लागू नहीं किया जा सकता है, तो उन्होंने सदन की बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी. अब वह सदन के पार्षदों,कर्मचारी, मीडिया व जनता से मुंह छिपा रहीं हैं।