भारतीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजन
भारतीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन की चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्रीमान बद्री नारायण चौधरी जी , रिटायर्ड जनरल जी डी बक्शी एस.एम.वी.एस. एम. श्री हरपाल सिंह डागर (अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य) श्री ललितेनदू पारिकर (फिल्म निर्माता) व उपाध्यक्ष श्रीमान कृष्ण कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में चल रहे प्रोग्राम में किक बॉक्सिंग में फाइटिंग में जीतने वाले बच्चों को भारतीय किसान संघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरपाल सिंह डागर एवं उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित एवं मैडल पहना कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।