द सृजन स्कूल मॉडलटाउन के अभिभावकों का शिक्षा विभाग के बाहर जोरदार प्रदर्शन, निजी स्कूलों की मनमानी पर कार्रवाई की मांग
दिल्ली, 7 मार्च 2025 – निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ दिल्ली में अभिभावकों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शिक्षा विभाग, ओल्ड सचिवालय, विधानसभा के पीछे, सिविल लाइंस में सैकड़ों अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और सरकार व शिक्षा विभाग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि द सृजन स्कूल, मॉडल टाउन ने अचानक 30% तक फीस बढ़ा दी है, जो पूरी तरह से अनुचित और अव्यवहारिक है। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को भी सृजन स्कूल के सामने अभिभावकों ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

अभिभावकों का आरोप:
– 30% तक फीस बढ़ोतरी बिना किसी स्पष्ट कारण के की गई।
– स्कूल प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के बढ़ी हुई फीस लागू कर दी।
– शिक्षा विभाग से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा। एक अभिभावक ने कहा, **”हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, लेकिन स्कूलों की यह लूट कब तक चलेगी? शिक्षा विभाग और सरकार स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करे और मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाए