मुखर्जी नगर को सीलिंग मुद्दे पर जनसभा का आयोजन, BJP सांसद मनोज तिवारी ने दिया यह आश्वासन
मुखर्जी नगर को सीलिंग की मार से बचाने के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों ने अपने स्थानीय सांसद मनोज तिवारी से अपनी समस्याओं को रखा। सभी बातें सुनने के बाद तिवारी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वे उनकी समस्याओं से अवगत होकर जल्द समाधान करेंगे।
बत्रा सिनेमा कॉम्प्लेक्स के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में आयोजित मुखर्जी नगर बचाव मुहिम में एकत्रित हुए छात्रों के बीच पहुंचे तिवारी ने उनके पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को सुनने के लिए उन्हें अपने निवास आवास पर भी शनिवार को बुलाया। ताकि उनके आवास की परेशानी, लाइब्रेरी की आवश्यकता, पीजी की समस्या का स्थायी समाधान ढ़ूंढ़ सके। जनसभा में स्थानीय कोचिंग संस्थान समेत, निजी पीजी व लाइब्रेरी वालों ने सीलिंग की मार से बचाने की गुहार अपने क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी के बीच रखीं। इस मौके पर तिवारी ने सभी पक्षों की बात सुनकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को समस्याओं से अवगत कराने का दिया भरोसा। छात्रों का कहना था कि उनसे पीजी वाले और आवास वाले ज्यादा किराया वसूलते है। छोटे-छोटे रूम का किराया भी 3-5 हजार रुपया वसूला जाता है। इसका स्थायी समाधान निकलना चाहिए। मंच पर उपस्थित कोचिंग संस्थान व पीजी चलाने वालों ने भी आश्वासन दिया कि इसे लेकर भी मुहिम चलाई जाएगी।