दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पोल खोलने निकले BJP सांसद रमेश विधूड़ी की छापेमारी
न्यूज़ नॉलेज मास्टर,NKM NEWS,दिल्ली सरकार बेशक देश की राजधानी के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का दावा कर रही है। BJP सांसद अब उसी शिक्षा प्रणाली को कटघरे में खड़ा करने की कवायद में जुट गए हैं।।
दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों की पोल खोलने के लिए सुबह दिल्ली सरकार के लगभग 5 स्कूलों का निरीक्षण किया l
सांसद बिधूड़ी ने कहा कोरोना के लंबे समय के बाद बच्चों के भविष्य की चिंता स्कूलों में की जाती है। लेकिन दक्षिण दिल्ली के स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान की दुनिया के वर्ल्ड क्लास स्कूल में दिल्ली में बनाए हैं। दिल्ली के अधिकतर स्कूलों में किसी भी क्षेत्र के चले जाएं बदरपुर विधानसभा से लेकर तुगलकाबाद ,संगम विहार, देवली कही भी चले जाए। स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में अध्यापक ही नहीं है। स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है । स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर, खिड़कियां, डेस्क, बिल्डिंग, जर्जर हालत में है। कुछ नई बिल्डिंग बनाने का जो ढोंग किया गया वह उन्हीं बिल्डिंगों को तोड़कर जो मात्र 2 साल पहले कुछ भवन बनाए गए थे उनको 2 साल के पीरियड में ही तोड़कर अपने कुछ चहेते लोगों को ठेके देने की मानसिकता से केजरीवाल साहब ने कंस्ट्रक्शन पर दे दिया l दिल्ली के किसी भी स्कूल में पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं है जिस से पूर्ण रूप से सफाई की जा सके ऐसे एनवायरमेंट में बच्चे कैसे पढ सकते हैं।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया की सबसे पहले उन्होंने सुबह 8:00 बजे इन स्कूलों में दौरा किया राजकीय उच्च माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर दो रेलवे कॉलोनी ,मोलरबंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1,2,3 और 5 , बच्चन प्रसाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवली उसके बाद मजबूरी में मीडिया के बंधुओं को ले जाकर दिखाना पड़ा अगर हम बात कहेंगे तो लोग समझेंगे कि यह राजनीतिक भावना से बोल रहे हैं। लेकिन आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत देखकर लगा कि गरीबों के बच्चों को कैसे धोखा दिया जा रहा है पढ़ाई के नाम पर। जो लोग जिनके अपने बच्चे इन स्कूलों में नहीं पड़ते हैं वह लोग यह धारणा बनाने लगे हैं की शायद स्कूल बहुत अच्छे कर दिए होंगे जब मुख्यमंत्री ऐसी बातें बोलते हैं क्योंकि दिल्ली के विचारक बहुत बडे़ अपने आपको पंडित समझने वाले लोग ,वह भी है यह भाषा बोलने लगे दिल्ली के स्कूलों की कायाकल्प कर दी है। जबकि हकीकत मौके पर जाकर देखने से तथ्यों से परे मिला।
ऊपर से सरकार ने प्रधानाचार्य को डांट लगाकर और आनन-फानन में उन स्कूलों पर कागज चिपकवा दिए की रूम अंडर कंस्ट्रक्शन जबकि सांसद बिधूड़ी ने बताया कि वह वहां सुबह 8 बजे भी गए थे उस समय स्कूलों में बच्चे पढ़ रहे थे जिन कि मेरे पास वीडियो है और बाद में आनन-फानन में दोपहर तक सभी स्कूलों में जाने के बाद पता लगा कि बीजेपी का सांसद स्कूल में घूम रहा है टीचरों ने व प्रधानाचार्य ने स्वयं को सरकार एजेंट शो करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए सरकार का एजेंट शो करते हुए एक दूसरे स्कूल मे टेलीफोन कर कर के बताया तो उन्होंने आनन फानन मे कागजों पर ही लिख कर चिपका दिया कि” रूम अंडर कंस्ट्रक्शन” ऐसा कर के लिख दिए जबकि चिपकाए जाने से पहले वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था