राजेन्द्र नगर उपचुनाव-AAP ने बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर क्षेत्र के लोगो और कार्यकर्ताओं से किया धोखा

न्यूज़ नॉलेज मास्टर ,NKM NEWS,राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है । विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश भाटिया ने क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि बाहरी उम्मीदवार को चुनाव क्षेत्र में उतार कर AAP ने क्षेत्र की जनता और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है। राजेश भाटिया ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को क्षेत्र के भूगोल और स्थानीय समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है।


राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया ने आज गांव दसघरा के डी.डी.ए. फ्लैट, जाट मोहल्ला, ब्राह्मण मोहल्ला, भगवान बाल्मीकि मोहल्ला आदि में पदयात्राओं के माध्यम से सघन प्रचार किया।

आज प्रचार के दौरान अधिकांश स्थानों पर जनता ने पुष्प वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया और 7 वर्ष से क्षेत्र में ठप्प विकास कार्यों एवं पानी के आभाव से जुड़ी अपनी समस्याओं को प्रत्याशी के समक्ष रखा।

आज प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय ओ.बी.सी. मोर्चा के कोषाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, रमेश नम्बरदार, पूर्व पार्षद सुनिता कौशिक, इंद्रपुरी मंडल अध्यक्ष रजत गर्ग सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सम्मलित हुऐ।

दसघरा गांव में एकत्र जनों को सम्बोधित करते हुऐ राजेश भाटिया ने कहा कि मेरा राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से जन्म का रिश्ता है पर

यह खेद का विषय है की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के दूसरे कोने में चुनाव हारे ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो क्षेत्र का भूगोल एवं समस्याओं से अवगत नहीं। ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र के साथ तो धोखा किया ही है साथ ही अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से भी धोखा किया है। क्या कारण है की “आप“ नेतृत्व को इस क्षेत्र में टिकट देने योग्य एक कार्यकर्ता नही मिला जिससे स्थानीय लोगों के साथ “आप“ कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है।

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को होने हैं । आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा की जगह पर दुर्गेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है । राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी की प्रेमलता भी भाग्य आजमा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *