शहीद सूबेदार दलेल सिंह नम्बरदार और असंख्य बलिदानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे सैंकड़ों लोग ने अर्पित की श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM NEWS) शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा..यह पंक्तियाँ बरबस ही देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक को देखकर सजीव हो उठती हैं।
बलिदानी सूबेदार दलेल सिंह नम्बरदार और असंख्य बलिदानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए 13 मार्च को इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक के अमर जवान ज्योति के समक्ष सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए।
दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र के बक्करवाला गांव के सूबेदार दलेल सिंह के बलिदान को नमन करने के लिए राष्ट्रीय समर स्मारक स्थित अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर श्रद्धांजलि देने उनके छोटे भाई चांदराम नंबरदार, बहन लक्ष्मी, बिसन एवं छावला निवासी चौधरी सुखबीर शौकीन सहित उनके परिवार एवं गांव समाज के सदस्यों और रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में देशभर से आए गणमान्य व्यक्तियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मातृभूमि की रक्षा के लिए सूबेदार दलेल सिंह का बलिदान नई पीढिय़ों को सदैव प्ररेणा देता रहेगा। वहीं उनके पुत्र चौधरी कृष्ण कुमार नंबरदार भी अपने बलिदानी पिता की स्मृतियों को संजोए हुए और उनके पदचिह्नो पर चलते हुए समाज व राष्ट्र के प्रति तन मन धन सेवा कार्यों में दिन-रात जुटे रहते हैं ।
वीर पुत्र कृष्ण कुमार नंबरदार ने इस कार्यक्रम के आयोजक भारतीय किसान संघ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह डागर, भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश महामंत्री डॉक्टर दीपेंद्र चाहर और पूर्व सैनिक परिषद से सार्जेंट राजेंद्र सिंह मान का आभार व्यक्त किया।
विश्व जागृति मिशन से परम पूजनीय सुधांशु महाराज जी ने सभी बलिदानी को नमन किया एवं सभी प्रतिभागियों को हृदय से आशीर्वाद दिया।
देशभर से अन्य परिचित गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सोशल मीडिया माध्यम एवं पत्रों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि के संदेश प्राप्त हो रहे हैं ।
इस अवसर पर बलिदानी सूबेदार दलेल सिंह जी की धर्मपत्नी जीवनी देवी ने सभी गणमान्य अतिथियों को आशिर्वाद दिया और समर स्मारक पर तैनात नौसेना टुकड़ी और जाट रेजीमेंट द्वारा किए गए अति विशिष्ट प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया।
सभी भारतीय नागरिक केंद्र सरकार द्वारा निर्मित प्रेरणादायक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समर स्मारक निर्माण कार्य करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने की परंपरा चालू करने की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं ।