प्रणब मुखर्जी के बाद अब RSS के कार्यक्रम में क्या राहुल गांंधी होंगे महमान !
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS)भारत के धर्मनिरपेक्ष सियासतदानों के निशाने पर सबसे अधिक कोई संगठन रहा है तो वो है RSS यानि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ । अब सियासी गलियारों से एक चौकाने वाली खबर आ रही है..इस खबर के मुताबिक RSS अगले महीने सितंबर में देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है और जिसमें संघ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और अपने सबसे बड़े विरोधी राहुल गांधी को भी निमंत्रण दे सकती है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 से 19 सितंबर तक “भारत का भविष्य” तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है…इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के अतिरिक्त वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को भी संघ निमंत्रण दे सकता है…सूत्रों के मुताबिक संघ चाहता है कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को बुलाया जाये
RSS नेता अरुण सिंह कहते है कि कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भारत के भविष्य और राष्ट्रीय महत्व के समकालीन विषयों पर संबोधित करेगें। उनसे जब राहुल गांधी को निमंत्रण दिये जाने पर पूछा तो उन्होने कहा कि
यह RSS का विशेषाधिकार है कि किसको निमंत्रित करना है…यह हम पर छोड़ दीजिए लेकिन इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनेतिक,धार्मिक विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगो को निमंत्रित किया जायेगा.
यहां सवाल खड़ा होता है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने से जिस कांग्नेस पार्टी में इतना बवाल मचा था और कांग्रेस नेता इस कदर हमलावर हो गये थे कि उन्होनें प्रणव मुखर्जी को सुने बिना उन पर ताबड़ तोड़ हमले करना शुरु कर दिये थे. ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी के मुखिया को संघ की तरफ से बुलावा आता है तो देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गाधी और उनकी पार्टी का इस पर रवैया क्या होता है ?